मथुरा: बिना बताए शादी करने पर मां-बाप ने की थी आयुषी की हत्या, दोनों को भेजा जेल – Up18 News

मथुरा: बिना बताए शादी करने पर मां-बाप ने की थी आयुषी की हत्या, दोनों को भेजा जेल

REGIONAL

 

यमुना एक्सप्रेस वे पर सूटकेस में मिली लाश मामले में दोनों को जेल भेजा

आगरा/मथुरा। मथुरा जिला क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर विगत 18 नवम्बर को सूटकेस में मिली युवती की लाश का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल उसके माता-पिता को जेल भेज दिया है। रविवार रात को उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्याकांड से जुड़ी कई जानकारियां जुटा ली हैं। हत्या की वजह मां और पिता को बिना बताए शादी करना है।

दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र निवासी नितेश यादव ने बेटी आयुषी यादव को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दो गोलियां मारीं थीं। पुलिस के अनुसार, हत्या में उसकी पत्नी ब्रजबाला भी शामिल रही। पुलिस ने कार, लाइसेंसी रिवाल्वर और युवती का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आयुषी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस के पास पहुंच गई है।

आयुषी ने मां और पिता को बिना बताए साथ पढ़ रहे छात्र छत्रपाल गुर्जर निवासी भरतपुर (राजस्थान) से आर्य समाज मंदिर में करीब एक साल पहले शादी कर ली थी। बार-बार छुपकर उससे मिलती थी। टोकने पर भी न मानने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आयुषी दिल्ली के देहली ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीसीए की छात्रा थी।

आयुषी के सिर और छाती में गोली मारी गई थी। छाती में लगी गोली फेंफड़ों को चीरते हुए पार हो गई, जबकि सिर में लगी गोली फंसी रह गई। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ। वीडियोग्राफी के मध्य तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया।

जिस युवक छत्रपाल से एक साल पहले आयुषी की शादी हुई, उस युवक को पुलिस पूछताछ के लिए बुलाएगी।

नितेश ने जिस लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी बेटी आयुषी को दो गोली मारकर हत्या की गई। उसका आर्म्स लाइसेंस देवरिया से बना हुआ है। यह वर्ष 2003 में नितेश यादव के नाम से ही जारी हुआ था। उस समय नितेश करीब 25 साल का था। अब उसकी उम्र करीब 44 साल है। वह मूलतः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गांव सोनाड़ी, थाना भलुअनी का निवासी है।

पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तक कार फोर्ड फिएस्टा, लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर, दो कारतूस, आयुशी का एंड्रायड मोबाइल व परिचय पत्र बरामद किया है।

हत्याकांड का खुलासा करने में एसएचओ राया ओमहरि वाजपेयी, स्वॉट टीम प्रभारी अजय कौशल, सर्विलांस प्रभारी विकास कुमार, एसआई हरेंद्र कुमार, बिचपुरी चौकी प्रभारी विनय कुमार, मांट टोल चौकी प्रभारी रजत दुबे, संजीव कुमार, राहुल कुमार, राघवेंद्र, गोपाल, आशीष तिवारी, सोनू भाटी, अभिजीत कुमार, रमन चौधरी, राहुल बालियान, सुदेश कुमार शामिल रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh