उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि उन्होंने यूसुफ बनकर मस्जिद में नमाज पढ़ी। हिंदू अधिकारी के मस्जिद में नमाज पढ़ने की जानकारी सामने आई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। साथ ही पहले से शादीशुदा नायब तहसीलदार की मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी करने की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ा है। मामला प्रकाश में आते हीं उनकी जांच हो गई। हालांकि, हम वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करते है।
आवेदिका द्वारा कोतवाली सदर में, अपने पति के विरुद्ध बिना तलाक लिए शादी करने एवं धर्म परिवर्तन करने की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/QKQR5cwI8f
— HAMIRPUR POLICE (@hamirpurpolice) December 27, 2023
मीडिया रिपोर्ट की माने तो हमीरपुर जिले में तहसील मौदहा के नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता मस्जिद में दो दिन नमाज पढ़ने गए। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, लोगों ने जब अज्ञात शख्स से जानकारी ली तो उसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ बताया और कानपुर का रहने वाला बताया। हालांकि, इस दौरान उसने खुद को मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया तो लोगों के होश उड़ गए। आनन फानन में इसकी सूचना अफसरों को दी गयी।
आवेदिका द्वारा कोतवाली सदर में, अपने पति के विरुद्ध बिना तलाक लिए शादी करने एवं धर्म परिवर्तन करने की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/QKQR5cwI8f
— HAMIRPUR POLICE (@hamirpurpolice) December 27, 2023
एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि नायब तहसीलदार की पत्नी ने अपने पति आशीष कुमार गुप्ता का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने व पति द्वारा अनैतिक शादी कर लेने के संबंध मे थाना कोतवाली सदर में प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसके आधार पर पांच नामजद और छह अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पत्नी का आरोप है कि आशीष ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है।
-एजेंसी
- Jehangir Hospital Continues Its Triumph with Multiple Award Wins This Season - March 6, 2025
- Agra News: उटंगन और खारी नदियों के हेड जल शून्य,जल संचय संरचनाये निष्प्रयोज्य – सिविल सोसाइटी की सर्वेक्षण रिपोर्ट - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025