लखनऊ। फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष एवं कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह स्व० राजू श्रीवास्तव के जन्म दिन के उपलक्ष पर अवधी विकास संस्थान के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, एडवोकेट की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि वन्य राज्य मंत्री अरूण सक्सेना एवं शिखा श्रीवास्तव द्वारा उ0प्र0 में फिल्मों का माहौल बनाने एवं फिल्म निर्माताओं / निर्देशको को यथा सम्भव सहयोग प्रदान करने हेतु दिनेश कुमार सहगल को स्व0 राजू श्रीवास्तव स्मृति सम्मान- 2023 से सम्मानित किया गया।
साथ ही साथ उत्कृष्ट कार्य हेतु न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना, डॉ० हरि ओम, आई०ए०एस०, डॉ अखिलेश मिश्रा, आई०ए०एस० हरि प्रताप शाही, आई०ए०एस० पवन कुमार, आई०ए०एस०, अमित निगम, इनकम टैक्स कमिश्नर, सरिता श्रीवास्तव, सचिव, राष्ट्रीय कथक संस्थान, डॉ० अनिल रस्तोगी, अभिनेता एवं विजय सिंह, समाज सेवक को “स्व0 राजू श्रीवास्तव स्मृति सम्मान-2023” से सम्मानित किया गया।
समस्त विभूतियों का स्व० राजू श्रीवास्तव से किसी न किसी तरह का जुड़ाव रहा है। प्रेक्षाग्रह में बैठे सभी अतिथियों की आंखे नम रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० अखिलेश मिश्रा द्वारा किया गया।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025