birds lover

बड़े पैमाने पर शुरू होगा पक्षी बचाओ अभियान

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. पक्षियों के लिए घोंसला वितरण का कार्यक्रम लोकस्वर संस्था द्वारा राकेश नारंग के दयालबाग स्थित निर्वाण फार्म हाउस, पोइया घाट पर आयोजित किया गया। पूरे शहर में पर्यावरण और शुद्ध हवा के  दृष्टिकोण से दयालबाग क्षेत्र नंबर एक पर माना जाता है। संस्था ने इसी क्रम में यह कार्यक्रम किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्यमेव जयते के रवि बंसल ने टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता  संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष बृजेंद्र बघेल को घोंसला देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्षेत्र के 12 लोगों ने घोंसला प्राप्त करके पक्षियों को बचाने की मुहिम में अपना योगदान प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर राकेश नारंग ने कहा–  पक्षी ही मनुष्य को एक जीवन देते हैं। पक्षियों के माध्यम से ही हम मधुर आवाज सुनकर अपनी मानसिक परेशानियों को दूर करते हैं। पक्षियों के ही कारण हमारी जमीन उपजाऊ होती है। काफी समय से लोकस्वर संस्था द्वारा घोंसला वितरण किया जा रहा है। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए हमने संस्था से संपर्क करके कार्यक्रम को कराया है।

उन्होंने कहा कि सत्यमेव जयते भी शहर में कम होती हुई पक्षियों की संख्या के लिए बहुत चिंतित है। लोक स्वर संस्था के अध्यक्ष राजीव गुप्ता के निमंत्रण पर मुझे इस कार्यक्रम में शरीक होते हुए सुखद अनुभव हो रहा है। इसी अनुभव के सहारे हम शहर में जल्दी ही पक्षियों को बचाने के लिए एक मुहिम शुरू करेंगे ताकि जल्द जलवायु, वातावरण और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए हमें एक स्वस्थ वातावरण मिल सके। शिवाज नारंग ने पक्षी प्रेमियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में फार्म हाउस के सहयोगी विनोद, सचिन और मानिकचंद बघेल का बड़ा सहयोग रहा।

Dr. Bhanu Pratap Singh