UP Board Allahabad का क्षेत्रीय कार्यालय आगरा में खुलवाने की मांग पर मंडलायुक्त Agra ने कही अजब बात

Education/job

मुख्यमंत्री से अप्रोच करो, आगरा में खुलेगा बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय : मण्डलायुक्त

ज्ञापन सौंपकर रखी गई पुरानी माँग

आगरा। यू0पी0 बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय स्थापना संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं संयोजक डॉ0 देवी सिंह नरवार ने आगरा मण्डलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह से भेंट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने आगरा में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।

26 वर्षों का संघर्ष और तीन बार भेजा गया प्रस्ताव

पिछले 26 वर्षों से आगरा में बोर्ड कार्यालय की स्थापना की माँग निरन्तर उठती रही है। शासन की मांग पर जे0डी0 आगरा तीन बार प्रस्ताव भेज चुका है, किन्तु अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।

15 जनपदों और 11 लाख विद्यार्थियों की उम्मीदें

प्रस्तावित कार्यालय के अंतर्गत आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, इटावा, फर्रूखाबाद, औरैया, कन्नौज, झाँसी, ललितपुर और जालौन (उरई) सहित 15 जनपद सम्मिलित करने की बात रखी गई है।
इन जनपदों में संचालित लगभग 8 हजार माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 10 व 12 के करीब 11 लाख विद्यार्थी प्रतिवर्ष अध्ययनरत रहते हैं। कार्यालय हेतु डायट परिसर, आगरा स्थित पुराने बी0टी0सी0 छात्रावास के तीस कमरे प्रस्तावित किए गए हैं।

मण्डलायुक्त ने दिया सुझाव – मुख्यमंत्री से सीधे अप्रोच करो

मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने माँग को पूर्णतया न्यायोचित बताया और कहा कि कार्यालय की स्थापना से क्षेत्रीय जनता को व्यापक लाभ मिलेगा।
उन्होंने समिति से कहा – “इसके लिए मुख्यमंत्री से सीधे अप्रोच करो और क्षेत्रीय विधायकों, सांसदों व मंत्रियों का सहयोग भी प्राप्त करो।”
साथ ही उन्होंने ज्ञापन को मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन में अन्य पदाधिकारी भी रहे उपस्थित

इस ज्ञापन कार्यक्रम में महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ0 योगेन्द्र सिंह तथा डॉ0 के0पी0 सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस ऐतिहासिक माँग का समर्थन किया।

संपादकीय : डॉ0 देवी सिंह नरवार के सतत प्रयासों को नमन

आगरा में माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना केवल शिक्षा व्यवस्था का विकेन्द्रीकरण नहीं होगी, बल्कि यह लाखों विद्यार्थियों और शिक्षकों के जीवन में सरलता और सुविधा लाने वाला ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

डॉ0 देवी सिंह नरवार का 26 वर्षों से निरन्तर चल रहा संघर्ष इस बात का प्रतीक है कि यदि दृढ़ निश्चय और सामाजिक हित की भावना हो, तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी साकार हो सकता है।

आज आवश्यकता इस माँग को केवल ज्ञापन तक सीमित न रखकर राजनीतिक इच्छाशक्ति से जोड़ने की है। यदि मुख्यमंत्री स्तर पर यह माँग स्वीकृत हो जाए तो आगरा न केवल शिक्षा का केंद्र बनेगा, बल्कि पूरे ब्रज क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आशा की नई किरण भी जलेगी।

डॉ0 नरवार के अथक प्रयासों को समाज और शासन दोनों से सराहना व सहयोग मिलना चाहिए।

Dr. Bhanu Pratap Singh