ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश के लिए मांगे वोट

POLITICS


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को जिताने की अपील की है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जिताइए और बीजेपी को हराइए.
उन्होंने कहा, आप इकट्ठा होकर अखिलेश जी को जिताइए. मैं यूपी में नहीं लड़ रही हूँ. आज लड़ाई बड़ी है. देश को बचाना है तो यूपी में अखिलेश यादव का समर्थन करना है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे बीजेपी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करे. ममता ने कहा कि अगर वे और अखिलेश मिलकर रैली करते तो करोड़ों लोग आ जाते. लेकिन हम लोग चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करेंगे. उन्होंने अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में प्रचार में अखिलेश ने मदद की थी.
ममता बनर्जी ने बीजेपी से कहा कि वो हाथरस और उन्नाव के मामले में माफ़ी मांगे. उन्होंने कोरोना के दौरान गंगा में बहती लाशों का भी ज़िक्र किया और बीजेपी की सरकार को घेरा. ममता बनर्जी ने कहा, योगी जी कोरोना में लोग मर रहे थे तो आप कहाँ थे. आप बंगाल में ममता को हराने आ गए थे. कोविड को हराने क्यों नहीं गए. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को इस मामले में माफ़ी मांगनी चाहिए. ममता ने कहा, पहले माफ़ी मांगो, फिर वोट मांगो.
-एजेंसियां