मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्‍यक्ष – Up18 News

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्‍यक्ष

POLITICS

 

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजों का औपचारिक ऐलान चुका है. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं.

उन्हें चुनाव में 7897 वोट मिले हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को करीब 1 हजार 72 वोट मिले हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनाव में 416 वोट खारिज हो गए हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है. बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता कार्यालय पहुंच रहे हैं.

शशि थरूर ने बधाई दी

शशि थरूर ने बयान जारी कर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी है.

थरूर ने ट्वीट किया, “कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़ा सम्मान और ज़िम्मेदारी है. मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी के इस काम में सफल होने की कामना करता हूं. एक हज़ार से अधिक सहयोगियों का समर्थन पाना मेरे लिए अहम था.”

शशि थरूर ने बयान जारी कर कहा है कि करीब 9500 डेलीगेट्स ने पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव में मतदान किया था. आज मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में फैसला आया है. मैं उन्हें जीत पर बधाई देता हूं.

कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में सोमवार को छठी बार पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. पार्टी की कमान अधिकांश समय गांधी परिवार के हाथ में रही है या तो सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव होता आया है.

खड़गे तय करेंगे मेरी भूमिका

कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी की क्या भूमिका होगी इसके लेकर उन्होंने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ही मेरी भूमिका के बारे में तय करेंगे.