आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, तीन डीसीपी के कार्यक्षेत्र बदले, अली अब्बास को मिली सिटी की कमान

स्थानीय समाचार

आगरा। त्योहारों के सीजन के बाद आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। तीन डीसीपी स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव करते हुए पुलिस प्रशासन ने नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस कदम को कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, ट्रैफिक प्रबंधन को व्यवस्थित करने और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने की रणनीतिक कवायद माना जा रहा है।

पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद यह अब तक का सबसे अहम पुनर्संयोजन माना जा रहा है। खास बात यह है कि यह बदलाव ऐसे समय पर हुआ है जब शहर संवेदनशील और व्यस्त दोनों दौर से गुजर रहा है।

नई तैनातियों में सबसे प्रमुख नाम अली अब्बास का है। उन्हें अब डीसीपी सिटी की जिम्मेदारी दी गई है। वे अब तक डीसीपी ईस्ट के पद पर कार्यरत थे। अली अब्बास को ताजमहल, सर्राफा बाजार, सदर, और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की सुरक्षा और क्राइम कंट्रोल की कमान मिली है। उनकी सख्त कार्यशैली और क्राइम कंट्रोल में दक्षता को देखते हुए यह तैनाती रणनीतिक मानी जा रही है।

अभिषेक अग्रवाल, जो अब तक डीसीपी ट्रैफिक थे, को अब डीसीपी ईस्ट बनाया गया है। यह इलाका पुलिसिंग के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां सीमावर्ती थाना क्षेत्र भी आते हैं। अभिषेक अग्रवाल अब पूर्वी जोन की सुरक्षा, गश्त व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वहीं, सोनम कुमार, जो अब तक डीसीपी सिटी थे, को अब डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। उन्हें स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन, सिग्नल नेटवर्क सुधार और सड़क सुरक्षा अभियानों की निगरानी का दायित्व सौंपा गया है। शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव, नए पार्किंग जोन निर्माण और इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम (आईटीएस) लागू करने की दिशा में यह बदलाव अहम कदम माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल कमिश्नरेट व्यवस्था के भीतर कार्यकुशलता बढ़ाने और नेतृत्व स्तर पर जिम्मेदारियों के बेहतर वितरण की योजना का हिस्सा है।

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि “इन बदलावों से पुलिसिंग और ट्रैफिक संचालन में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी। सभी अधिकारियों को तत्काल नई जिम्मेदारियां संभालने के निर्देश दे दिए गए हैं।”

यह फेरबदल न केवल प्रशासनिक स्तर पर बल्कि ज़मीनी स्तर पर भी बदलाव का संकेत देता है — जिससे शहर में बेहतर सुरक्षा, नियंत्रित ट्रैफिक और तेज़ पुलिस प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh