रश्मिका मंदाना डीप फेक मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को आंध्र प्रेदश से गिरफ्तार कर लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आईएफ़एसओ यूनिट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की डीप फेक प्रोफ़ाइल बनाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बीते महीने दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों का पता लगाने का दावा किया था लेकिन मुख्य अभियुक्त की तलाश जारी थी.
पिछले साल 6 नवंबर को रश्मिका मंदाना ने सोशल माडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इस बारे में लिखा था और इस मामले में जांच एजेंसियों से कार्रवाई करने को कहा था.
रश्मिका ने सोशल प्लेटफ़ॉर्मएक्स पर लिखा- “ईमानदारी से, ऐसा कुछ भी बहुत डरावना है, न सिर्फ़ मेरे लिए बल्कि हम सभी के लिए.”
रश्मिका ने इसे लेकर ‘दुख’ जाहिर किया है और जल्दी से जल्दी इसका समाधान तलाशने की अपील की है जिससे किसी और उनके जैसी ‘तकलीफ न झेलनी पड़े.’
-एजेंसी
- कफ सिरप तस्करी रैकेट पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार - December 2, 2025
- योगी कैबिनेट के अहम फैसले: अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय ‘मंदिर संग्रहालय’, खिलाड़ियों को मिली बड़ी राहत - December 2, 2025
- कंगना रनौत केस में कोर्ट सख्त: न्यू आगरा पुलिस से 16 दिसंबर से पहले आख्या तलब - December 2, 2025