Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. ‘बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन’ के तहत रविवार को चित्रकला और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। छह साल से 16 साल के बच्चों को शामिल किया गया था।
अध्यक्ष ऋचा वार्ष्णेय ने बताया कि सीओडी तिराह स्थित राम मंदिर में रविवार की शाम 4 से 5 तक चित्रकला और लेखन प्रतियोगिता हुई। इसमें 200 के करीब बच्चियों ने भाग लिया। बच्चों की उम्र छह साल से 16 साल तक के लोगों को बुलाया गया था।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और अन्य प्रतियोगियों को भी सम्मानित किया गया। चित्रकला में प्रथम स्थान एडीए फ्लैट फ्रेंड्स कॉलोनी की माहिरा खान ने प्राप्त किया। हमारी संस्था बेटी एक लक्ष्य के नेतृत्व में समय समय पर बेटियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजन होते रहते हैं। इस दौरान तमाम अविभावक और अथितिगण मौजूद रहे।
विशेष लेख गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई : 18 पुराणों की रचना इसी दिन पूर्ण हुई थी, गुरू का है अद्वितीय महत्व
- सनातन के प्रति नकारात्मक व्यवहार के कारण सपा की हार हुई, 2027 के चुनाव में भी होगी करारी हार: CM योगी - March 4, 2025
- Radhe Guru Maa and MLA Prakash Surve Inaugurate a Dialysis Center in Dahisar, Mumbai - March 4, 2025
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025