मुंबई (अनिल बेदाग): ‘युवा’ के “कभी नीम नीम, कभी शहद शहद” और ‘बाहुबली 2’ के “कान्हा सो जा ज़रा” जैसे सुपरहिट गीतों से श्रोताओं के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली मशहूर गायिका मधुश्री ने अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेर दिया है।
सुपरस्टार मोहनलाल अभिनीत ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म ‘हृदयपूर्वक’ का उनका गाया हुआ हिंदी गीत “टुक टुक” रिलीज़ होते ही दर्शकों की जुबां पर चढ़ गया है। यह गीत सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
निर्देशक सत्यन अंथीकड के निर्देशन में बनी इस फिल्म का यह भव्य शादी का गीत खास इसलिए भी है क्योंकि यह पहली बार किसी मलयालम फिल्म में हिंदी गीत के रूप में शामिल किया गया है। गाने का भव्य फिल्मांकन और मधुश्री की सुरीली आवाज़ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
मधुश्री ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा,
“मुझे बेहद प्रतिभाशाली संगीतकार जस्टिन प्रभाकरण का फोन आया। जब मैंने गाना सुना तो पूछा कि यह तो हिंदी गीत है जबकि फिल्म मलयालम है। उन्होंने बताया कि यह एक सिचुएशनल सॉन्ग है। रिकॉर्डिंग का अनुभव बहुत अनोखा था। इसके बोल राज शेखर ने बहुत खूबसूरती से लिखे हैं। जब मैंने इसका पिक्चराइजेशन देखा तो बहुत अच्छा लगा। मैं निर्देशक का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया।”
संगीतकार जस्टिन प्रभाकरण ने बताया,“मैंने फिल्म के लिए शादी का गीत ‘टुक टुक’ तैयार किया, जिसे राज शेखर ने लिखा है। जब मैं यह गीत कंपोज कर रहा था तो महसूस हुआ कि इसे केवल मधुश्री जी ही गा सकती हैं। उन्होंने गीत की भावनाओं को बेहद सुंदरता से निभाया और इसे जीवन्त बना दिया।”
निर्देशक सत्यन अंथीकड ने भी कहा,“मैं मधुश्री का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इस खूबसूरत गीत को अपनी आवाज़ दी और इसे यादगार बना दिया।”
‘टुक टुक’ के सुपरहिट होने के साथ ही मधुश्री ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी सुरमयी आवाज़ से दर्शकों का दिल जीतने की पूरी क्षमता रखती हैं।
-up18News
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025