लाउड स्पीकर धार्मिक नहीं, सामाजिक विषय… समझ जाएं मुस्लिम धर्मगुरु

लाउड स्पीकर धार्मिक नहीं, सामाजिक विषय… समझ जाएं मुस्लिम धर्मगुरु

POLITICS


मुंबई। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मस्जिदों के लाउड स्पीकर धार्मिक नहीं सामाजिक विषय है, ये बात समझ जाएं सभी मुस्लिम धर्मगुरु।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झोंपड़ियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं। इन झोंपड़ियों में पाकिस्तानी समर्थक रह रहे हैं। मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है। विधायक ऐसे लोगों को वोटबैंक के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है, लेकिन विधायक बनवाते हैं।

उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर से सिर्फ हिंदू को नहीं बल्कि मुस्लिम लोगों को भी समस्या है। 3 मई के बाद जैसे का तैसे को जवाब देंगे,आप सब तैयार हो जाओ।’

राज ठाकरे ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र में हमें कोई दंगा नहीं चाहिए, इंसान के रूप में मुस्लिम धर्मगुरुओं को समझना चाहिए कि लाउड स्पीकर जरूरी नहीं वरना हम भी मस्जिद के सामने लाउड स्पीकर बजायेंगे। 1 मई को औरंगाबाद (संभाजीनगर) में सभा करूंगा। 5 जून को दर्शन करने अयोध्या जाऊंगा।’

इससे पहले राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर बंद कराए जाएं, नहीं तो हम मस्जिदों के सामने ​हनुमान चालीसा बजाएंगे। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में राज ने कहा था कि मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सरकार को मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाने पर फैसला लेना चाहिए।

 

-एजेंसी