कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए छह उम्मीदवारों की एक ताजा सूची जारी की है. इस सूची में गोवा की दो सीटें, मध्य प्रदेश की तीन सीटें और दादर नागर हवेली (एसटी) की सीट शामिल हैं. गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ़्रांसिस्को सरदिन्हा का टिकट कट गया है.
नॉर्थ गोवा से रमाकांत खलप और साउथ गोवा से कैप्टन विरियाटो फ़र्नांडीस को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.
मध्य प्रदेश में मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार को, ग्वालियर से प्रवीण पाठक और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है.
दादर नागर हवेली से अजीत रामजीभाई माहला को उम्मीदवार बनाया गया है.
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- परंपरा बनाम नया रूट: आगरा कांग्रेस के भारत माता जुलूस में उमड़ा जन-सैलाब, लेकिन अपनों ने ही उठाए सवाल - January 27, 2026
- सस्पेंड PCS अलंकार अग्निहोत्री से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की फोन पर बातचीत, बोले— धर्म के क्षेत्र में सरकार से बड़ा दायित्व देंगे - January 27, 2026
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026