कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए छह उम्मीदवारों की एक ताजा सूची जारी की है. इस सूची में गोवा की दो सीटें, मध्य प्रदेश की तीन सीटें और दादर नागर हवेली (एसटी) की सीट शामिल हैं. गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ़्रांसिस्को सरदिन्हा का टिकट कट गया है.
नॉर्थ गोवा से रमाकांत खलप और साउथ गोवा से कैप्टन विरियाटो फ़र्नांडीस को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.
मध्य प्रदेश में मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार को, ग्वालियर से प्रवीण पाठक और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है.
दादर नागर हवेली से अजीत रामजीभाई माहला को उम्मीदवार बनाया गया है.
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- Agra News: ताजमहल के अंदर शिव तांडव स्तोत्र का वीडियो वायरल, बाल विदुषी लक्ष्मी बोलीं—यह तेजोमहालय… - November 4, 2025
- ग्रेटर नोएडा: स्पेशल बच्चों के लिए चलाया गया प्लेसमेंट ड्राइव, 28 छात्रों को मिला रोजगार का अवसर - November 4, 2025
- धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हवा ‘बेहद खराब’, सीपीसीबी ने जारी किया अलर्ट - November 4, 2025