डॉ. भानु प्रताप सिंह
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज एसोसिएशन (लक्ष्य) आगरा ने लोधी समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सातवां प्रतिभा सम्मान समारोह गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम, आगरा पर आयोजित किया। इसमें कुल 484 विद्यार्थियों और अन्य का सम्मान किया गया। विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया गया कि चिंता न करें, लक्ष्य साथ है। इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत, इंजीनियर रतिराम वर्मा, इंजीनियर सतीश राजपूत ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में जोश भरा। इंजीनियरों की यह तिकड़ी लोधी समाज के हित में कुछ भी करने को तैयार है। तिकड़ी ने इस बार तो ऐसा कार्यक्रम किया कि नया इतिहास बन गया। कार्यक्रम में कई अधिकारी आए। सबने अपने अनुभव सुनाए। इससे समाज के विद्यार्थियों को प्रेरणा मिली।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में लोधी समाज के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के 320 और इंटरमीडिएट के 102 छात्र, नवनियुक्त 32 अधिकारी कर्मचारी, सेवानिवृत 10 अधिकारी कर्मचारी, आईआईटी और नीट में चयनित होने वाले दो-दो, खेल जगत में उपलब्धि प्राप्त करने वाले 18 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान के साथ उच्च शिक्षा में भी सहयोग
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं उनके अभिभावक गण एवं समाज की गणमान्य समाजसेवियों को संबोधित करते हुए लक्ष्य के अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत ने कहा कि लक्ष्य का काम इन प्रतिभाशालियों को सम्मानित करने के साथ-साथ आगे भी उच्च शिक्षा में इनका पूरी तरह सहयोग करना है। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद करना, भविष्य में जो करना चाहते हैं उसके संबंध में जागरूक करना, सही रास्ता दिखाना, समय-समय पर इनका उन्मुखीकरण करना, निःशुल्क कोचिंग का संचालन करना, निःशुल्क छात्रावास का संचालन करना एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में दूरदराज के जनपदों से आने वाले प्रतियोगियों को निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था करना आदि लक्ष्य है।
लक्ष्य की स्थापना क्यों हुई
लक्ष्य के संस्थापक संरक्षक इंजीनियर रतिराम वर्मा ने अवगत कराया कि लक्ष्य के गठन की आवश्यकता क्यों हुईं। उन्होंने बताया कि हमारा लोधी समाज दूरदराज के क्षेत्र में रहता है। इस कारण आर्थिक रूप से कमजोर एवं अशिक्षित है। इनको शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लोधी समाज के अधिकारी कर्मचारी ने मिलकर इस संगठन की स्थापना वर्ष 1987 में की थी। तब से भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों एवं जनपदों में यह संगठन कार्यरत है। समाज के ऐसे वर्ग को जो शिक्षा से काफी दूर है, उन्हें शिक्षित होने के लिए प्रेरित करता है तथा उनका सहयोग भी करता है।
बड़े काम की है लक्ष्य संदेश पत्रिका
लक्ष्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर सतीश राजपूत ने बताया कि इस वर्ष भी समाज में जागरूकता लाने हेतु लक्ष्य संदेश पत्रिका के चतुर्थ अंक का विमोचन भारतवर्ष में लोधी समाज के उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों द्वारा किया गया। इस पत्र के माध्यम से समाज के निचले स्तर के वर्ग तक भी संपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती रहती हैं। सभी अधिकारी कर्मचारी का नाम, विभाग, पता एवं दूरभाष संख्या अंकित होने के अपने कार्य हेतु संपर्क कर सकते हैं।
इन्होंने किया मार्गदर्शन
कार्यक्रम में बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए श्री देवेंद्र कुमार मथुरिया निर्देशक नमामि गंगे भारत सरकार, श्री अमरपाल सिंह जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स देहरादून, श्री रामचंद्र सिंह उपनिदेशक कृषि, श्री मानपाल सिंह अपर निदेशक आईटीआई, श्री सतेन्द्र सिंह एसडीएम फिरोजाबाद, श्री रतन वर्मा एसडीएम आगरा, श्रीमती चारू सिंह अपर जिला जज, श्री दिगपाल सिंह पूर्व अध्यक्ष आलोक, श्री रामदास पूर्व कमिश्नर कस्टम एवं जीएसटी, श्री गुलाब सिंह लोधी अपर जिलाधिकारी झांसी, श्री रजनीश राजपूत जीएसटी कमिश्नर आदि ने बच्चों को मार्गदर्शन देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
फतेहपुर सीकरी के बच्चों ने मचाया धमाल
कार्यक्रम में फतेहपुर सीकरी से आए छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया, जिनका संचालन श्री महावीर सिंह वर्मा ने किया। मंच संचालन का दायित्व श्री सतीश राजपूत एवं श्री दिगंबर सिंह ने निभाया।
संपादक की टिप्पणी
यह कार्यक्रम पिछले दिनों हुआ था। इसमें करीब 1300 लोग आए। प्रत्येक विद्यार्थी के साथ एक-दो लोग होते हैं। इसके बाद भी अखबारों ने बहुत चालू टाइप का कवरेज दिया। खोजबीन की तो पता चला कि इस कार्यक्रम के लिए कोई मीडिया समन्वयक नहीं था। बिना मीडिया समन्वयक के भेजे जाने वाले कार्यक्रम की कवरेज तो बस नाम के लिए ही होती है। मीडिया समन्वयक द्वारा भेजे जाने वाले कार्यक्रम में 13 महिलाएं होती हैं और अच्छा कवरेज मिलता है।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उद्धव गुट के सांसद के बिगड़े बोल, शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी के बोले- चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता - November 2, 2024
- तेजस LCA इंजन की सप्लाई में देरी के बाद भारत ने अमेरिकी एयरो-इंजन निर्माता जनरल इलेक्ट्रिक पर लगाया जुर्माना - November 2, 2024
- मनुमुक्त ‘मानव’ ट्रस्ट द्वारा प्रथम हरियाणवी कवि-सम्मेलन आयोजित, छह देशों के डेढ़ दर्जन कवियों ने की सहभागिता - November 2, 2024