मुंबई (अनिल बेदाग) : कुंभ मेला 2025 अगले साल 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। लेकिन इस बार इसमें एक नया इतिहास बनने जा रहा है। पहली बार यह कुंभ मेला हॉलीवुड, बॉलीवुड और स्प्रिचुअलिटी का एक अद्भुत संगम होने जा रहा है। हॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर और ऑर्गेनाइजर रैन मोर पिछले 30 साल से इंडिया में बहुत कुछ कर रहे हैं। हॉलीवुड निर्माता रैन मोर और FWICE के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने महाकुंभ 2025 में “लाइफआर्ट विलेज” की घोषणा की है। इस लाईफ आर्ट विलेज की और ज्यादा जानकारी आपको www.lifeart.in पर मिल सकती है। बुकिंग इस वेबसाइट के द्वारा कराई जा सकती है।
मुम्बई में इस ऑफिशियल घोषणा के लिए रखी गई प्रेस कांफ्रेंस में हॉलीवुड प्रोड्यूसर रैन मोर, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लायज (एफ डब्लू आई सी ई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी, विशिष्ट अतिथि उदित नारायण, दीपक पराशर, अशोक पंडित, सोमा घोष, अशोक दुबे, गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव (संजू), सुंदरी ठाकुर ,मुकेश मोदी इत्यादि मौजूद रहे। सबसे पहले यहां तबला वादक ज़ाकिर हुसैन की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया।
हॉलीवुड फिल्म मेकर रैन मोर के काम की थोड़ी झलक ऑडियो वीडियो के रूप में दिखाई गई, साथ ही कुंभ मेले की झलकियां भी दर्शाई गईं। रैन मोर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने कुछ अलग और बड़ा करने के बारे में सोचा और फिर लाइफ आर्ट कुंभ मेला 2025 का ख्याल आया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जो इस मेले में होने जा रहा है। स्पिरिचुअलिटी और क्रिएटिविटी का एक अद्भुत मिश्रण यहां देखने को मिलेगा और मैं इसके लिए बी एन तिवारी के सहयोग की बहुत कद्र करता हूँ।”
इस अवसर पर सोमा घोष ने भक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि हम कुंभ मेला में इसलिए जाते हैं ताकि हमें ऊर्जा मिले। 12 साल बाद हम सब को यह अमृत लेने का मौका मिलता है। बीएन तिवारी जी का धन्यवाद कि उन्होंने इतने अच्छे कॉन्सेप्ट को सामने लाया है और लाइफ आर्ट का आयोजन किया है।”
उदित नारायण ने भी यहां अपनी गायकी से भक्ति और देशभक्ति का एहसास जगा दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला हर 12 साल में एक बार मनाया जाता है, इस बार अगले साल 2025 में यह भव्य रूप से मनाया जाने वाला है। कितना खूबसूरत देश है हमारा भारतवर्ष, यहां की संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा, विरासत सब अद्भुत है। सरकार द्वारा फ़िल्म जगत, कलाकारों को काफी सहयोग मिल रहा है। कुंभ मेला के सेक्टर 10 में लाइफ आर्ट को 12 एकड़ की जगह मिली है, जिसमे श्रद्धालुओं के लिए बहुत सारी सुविधाएं होने वाली हैं।
अशोक पंडित ने कहा कि उदित नारायण की आवाज़ भारत की धरोहर है। दुनिया इनके गले की मिठास सुनने के लिए खड़ी हो जाती है। लाखों करोड़ों की भीड़ कुंभ मेला में जाती है। फेडरेशन इसलिए लाइफ आर्ट से जुड़ा क्योंकि इंडस्ट्री के कई लोग कुंभ मेला में जाना चाहते थे हमारे पास फोन आते थे, कि इंडस्ट्री के लोगों के लिए कुछ विशेष सुविधाए होंगी या नहीं। इस लाइफ आर्ट के माध्यम से वहां सभी सुविधाएं होंगी। वहां फाइव स्टार सुविधाओ के साथ इस विलेज को बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यहां योगा, वेलनेस, मेडिटेशन, होलिस्टिक वर्कशॉप, फेस्टिवल चलेगा। प्रतिदिन आरती होगी।
दीपक पराशर ने भी यहां सबसे पहले अपने करीबी दोस्त रहे ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि 12 साल पहले मैं कुंभ मेला में गया था, तीन नदियों का महान संगम है। वहां का अनुभव यादगार रहा। लाइफ आर्ट कुंभ मेला 2025 के लिए आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं।
फेडरेशन से जुड़े अशोक दुबे ने कहा कि फेडरेशन लाइफ आर्ट के साथ है। कुंभ मेला में 300 कमरे बनाए जा रहे हैं, काफी वर्कर्स वहां काम कर रहे हैं। सुविधा की वजह से गंगा स्नान करने के लिए भीड़ वाली जगह पे नहीं जाना होगा। ध्यान करने की भी एक खास जगह है।
फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि कुंभ मेला में नहाते नहाते आपके सारे काम हो जाएंगे। यहां योगा भी सिखाया जाएगा, लगभग डेढ़ महीने के कुंभ मेला में आह्वान अखाड़ा का भी सहयोग है। उनके हजारों लाखों साधु लाइफ आर्ट के सपोर्ट में खड़े हैं। मोक्ष के अलावा वहां बहुत कुछ देखने और पाने को मिलेगा। कई बार उदित नारायण, अनूप जलोटा, सोमा घोष को कुंभ मेला बुलाया जाएगा। कुंभ मेला 2025 के “लाइफआर्ट विलेज” में प्रतिदिन म्युज़िक फेस्टिवल और फिल्मोत्सव भी चलेगा। साथ ही लोगों को आध्यात्म से शांति और सुकून पहुंचाने का काम किया जाएगा।”
इसके साथ ही प्रोड्यूसर रैन मोर ने इस अवसर पर एक फ़िल्म “द कुंभ” का एनाउंसमेंट भी किया जिसे हॉलीवुड निर्देशक डायरेक्ट करेंगे।
-up18News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025