swapnil jain DPS aligarh

पावना ग्रुप की 52 वर्ष की जीवन यात्रा अद्भुत, रोमांचक और प्रेरक, स्वप्निल जैन ने कही बड़ी बात

BUSINESS Education/job

पावना ग्रुप की 52 वर्ष की जीवन यात्रा अद्भुत, रोमांचक और प्रेरक, स्वप्निल जैन ने कही बड़ी बात

पावना इंडस्ट्री के 52 व डीपीएस अलीगढ़ के 25 वर्ष की सफलता पर हुआ आयोजन

पावना ग्रुप के इस स्वर्णिम सफर में देश-विदेश से अतिथियों का हुआ आगमन

बॉलीवुड के प्रख्यात गायक शारिब व तोशी ने की शिरकत, स्टार नाइट में मचा धमाल


Live Story Time

Aligarh, Uttar Pradesh, India. शिक्षा व उद्योग जगत में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले पावना ग्रुप ने विगत दिनों शाम आगरा रोड स्थित पावना इंटरनेशनल स्कूल में सफरनामा कार्यक्रम का अयोजन किया। देश-विदेश से कई अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पवन जैन के पौत्र आर्जव जैन व आर्णव जैन ने मंगलाचरण के माध्यम से किया। प्रख्यात मंच संचालक ने कार्यक्रम का आगाज बड़े ही अनोखे और अनूठे ढंग से किया। इस आयोजन में पावना ग्रुप के दो बड़े उपक्रम पावना इंडस्ट्रीज व डीपीएस अलीगढ़ की गौरवमयी यात्रा को नृत्य-नाटिका के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रख्यात बॉलीबुड संगीतकार शारिब व तोशी शबरी रहे। स्टार नाइट में इन सितारों ने सभी को अपने गीतों के माध्यम से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

नृत्य नाटिका के माध्यम से जीवन यात्रा दिखाई

पावना ग्रुप पावना इंडस्ट्रीज की 52वीं व डीपीएस अलीगढ़ की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन आगरा रोड स्थित पावना इंटरनेशनल स्कूल व दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ के प्रांगण में हुआ। जहां 50 व 25 साल से पावना ग्रुप में कार्यरत कर्मचारियों, शिक्षकों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में पावना ग्रुप की जीवन यात्रा को दर्शाया गया। नृत्य-नाटिका के माध्यम से डीपीएस के शिक्षकों ने पावना ग्रुप के प्रत्येक उपक्रम की स्थापना और उसके कार्य-क्षेत्र का मंचन किया। सभी ने इस प्रस्तुति को खूब सराहा।

Pavna
कलाकारों के साथ पावन ग्रुप के अधिकारी।

पावना ग्रुप आपसी रिश्तों की देनः स्वप्निल जैन

पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों के आगमन पर स्वागत किया। पावना ग्रुप से इतने लम्बे समय से जुड़े रहने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता श्री पवन जैन द्वारा अंकुरित एक पौधा आज वट-वृक्ष बन रहा है। इसकी विराट शाखाएं इस बात का परिचय दे रही हैं कि पावना ग्रुप व्यवसाय से नहीं आपसी रिश्तों की देन है। कहा कि जिस विश्वास के साथ आप पूज्य पिताजी से जुड़े थे अब उसे कायम रखने की पूरी जिम्मेदारी मेरी है।

dance adance and singingnd singing
बॉलीवुड के प्रख्यात गायक शारिब व तोशी

कुछ ऐसा रहा पावना गु्रप का सफरनामा

श्री पवन जैन ने बड़े ही छोटे स्तर से कारोबार जगत में कदम रखा। बड़े इरादे और सही नीयत के दम पर उन्होंने शहर में अपना नाम बना लिया। पावना ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के नाम से शुरू हुए इस उद्योग ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक कई नए उपक्रम इससे जुड़ते गए और कारवां बनता गया। आज शहर के अलावा देश-दुनिया में पावना ग्रुप का नाम फैला हुआ है। करीब 52 सालों से ऑटोमेटिव पार्ट सॉल्यूसन्स के क्षेत्र में काम कर रहे इस पावना ग्रुप के सृजनकर्ता श्री जैन ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और नेक इरादों से सभी के लिए एक मिसाल कायम की है।

pavana group dance
ये डांस बड़ा रोमाचंक है।

डीपीएस ने शहर छोड़कर जाने से रोका

सन् 1998 में श्री जैन ने डीपीएस जूनियर विंग के रूप में इस शिक्षा के मंदिर की पहली नींव रखी। डीपीएस सोसाइटी फ्रेंचाइजी विश्व का यह पहला विद्यालय था जो शिक्षा के क्षेत्र में आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित करता रहा। इसी विद्यालय के साथ एक और सामाजिक सरोकार के रूप में श्री जैन ने गरीब तबके के बच्चों के लिए उत्तम शिक्षा हेतु शिक्षा केन्द्र की भी स्थापना की। इसी के साथ आशा किरण के नाम से एक और शैक्षिक पहल की गई, जहां ऐसे बच्चों को सिखाया-पढ़ाया जाने लगा जो शारीरिक रूप से अशक्त थे। सन् 2003 में आगरा रोड स्थित डीपीएस सीनियर विंग, सन् 2007 तालानगरी स्थित डीपीएस सिविल लाइंस अलीगढ़ व डीपीएस हाथरस की नींव सन् 2014 में रखी गई। यहां बेहतर शिक्षा हेतु बच्चों को आधुनिक सुविधाओं और अच्छे शिक्षकों का माहौल मुहैया कराया गया। इस विद्यालय ने सांस्कृति, शिक्षा, कला व खेलकूद के क्षेत्र में ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए, जिनकी सराहना राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई। इसी विद्यालय ने बच्चों को आईआईटी आदि बड़ी परीक्षाओं की तैयारी हेतु छोटी उम्र में अपना शहर छोड़कर जाने से रोका।

pavana group aligarh
श्रोताओं के साथ संवाद।

मंगलायतन विश्वविद्यालय

शहर में उच्च शिक्षा के अभाव के चलते श्री जैन ने सन् 2007 में मथुरा रोड पर मंगलायतन विश्वविद्यालय की स्थापना की। जहां अलीगढ़-हाथरस आदि शहर के अलावा देशभर से बच्चें उच्च शिक्षा हेतु आने लगे। यहां शिक्षा जगत की तमाम मशहूर शख्सियत के अलावा प्रख्यात संगीतकारों, कलाकारों, अभिनेताओं व राजनेताओं का तांता लगा रहा। सन् 2010 में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बच्चों को विश्वविद्यालय में संबोधित किया।

Pavna group
पूरे समय उत्साहित रहे दर्शक।

पावना इंटरनेशनल स्कूल

नई शिक्षण पद्यति और प्रायोगिक शिक्षण शैली पर आधारित इंटरनेशनल बोर्ड द्वारा सम्बद्ध पावना इंटरनेशनल स्कूल का निर्माण शहर के लिए एक बड़े तोहफे के रूप में सामने आया। इस विद्यालय की स्थापना सन् 2022 में हुई। इस विद्यालय को नई पीढ़ी के बच्चों को ध्यान में रखते हुए बड़े ही अनोखे और अनूठे ढंग से बनाया गया है। विद्यालय की बनावट से लेकर शिक्षण पद्यति तक सबकुछ एकदम रोचक है। विद्यालय में जहां विदेशी शिक्षक बच्चों को एक नई दिशा दे रहे हैं, वहीं देशभर के दिग्गज शिक्षक भी इन नौनिहालों को खूब भा रहे हैं।

 

शहर में बसाया स्वर्ग-सा तीर्थधाम

श्री जैन ने अपने पूज्य पिताजी से बचपन से ही धार्मिक संस्कार लिए। इन संस्कारों के फलस्वरूप सन् 2003 में आगरा रोड पर स्वर्ग-सा अकल्पनीय तीर्थधाम मंगलायतन की स्थापना हुई। इस सुंदर और मनोरम संकुल में तत्कालीन उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी के अलावा बड़े-बड़े नेताओं, खिलाड़ी, आध्यात्मिक गुरु व शिक्षा जगत से जुड़ी कई शख्सियत ने शिरकत की। तीर्थधाम मंगलायतन द्वारा संचालित भगवान श्री आदिनाथ विद्यानिकेतन में पढ़ने वाले छात्र आज कला, विज्ञान, प्रशासन, पत्रकारिता आदि के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य कर रहे हैं। यह सब श्री जैन की प्रेरणा का ही फल है। मेरठ के निकट हस्तिनापुर में निर्माणाधीन तीर्थधाम चिदायतन श्री जैन का ही खुली आंखों से देखा हुआ स्वप्न है।

ये नायाब कहानियां जो पहले किताब के पन्नों पर छपीं और फिर स्क्रीन पर आईं

Dr. Bhanu Pratap Singh