कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लल्लू समेत तीन कांग्रेसी नेताओं के मामले में अंतिम बहस आठ को

POLITICS

आगरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के खिलाफ चल रहे मामले में एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय ने अंतिम बहस के लिए 8 अगस्त 2025 की तिथि नियत की है।

विशेष न्यायाधीश लोकेश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि दोनों पक्ष निर्धारित तिथि पर बहस के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो पत्रावली को निर्णय के लिए सुरक्षित कर लिया जाएगा।

गत तिथि पर कांग्रेस नेताओं की ओर से राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बहस प्रस्तुत की थी। उनके साथ संतोष दीक्षित, के.पी. सिंह चौहान, सर्वेश चंद्र कुलश्रेष्ठ, आर.एस. मौर्य और उमेश जोशी सहित कई अधिवक्ताओं ने पक्ष रखा।

वहीं, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) प्रदीप कुमार शर्मा ने समय मांगते हुए बहस और न्यायिक निर्णयों (रूलिंग्स) को दाखिल करने की अनुमति चाही थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकारते हुए आज की तिथि तय की थी। आज एडीजीसी शर्मा ने अपनी लिखित बहस प्रस्तुत की।

अब कोर्ट ने दोनों पक्षों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 8 अगस्त की तिथि को निर्णायक बताया है। उस दिन की सुनवाई के आधार पर पत्रावली को निर्णय के लिए सुरक्षित किया जा सकता है।

Dr. Bhanu Pratap Singh