सावन का दूसरा सोमवार: आगरा में लाखों लोग करेंगे 18 कोसी शिव परिक्रमा, बल्केश्वर मेला का शुभारंभ

RELIGION/ CULTURE

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महापौर हेमलता दिवाकर ने किया शुभारंभ

श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति ने बल्केश्वर चौराहे पर मेले के शुभारंभ के साथ ही खोया पाया केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा शिविर और पेयजल सेवा की शुरू 

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति-2024 के बैनर तले रविवार शाम बल्केश्वर चौराहे पर बल्केश्वर महादेव के विशाल मेले का शुभारंभ किया गया। बलकेश्वर महादेव मेला सावन माह के दूसरे सोमवार को लगाया जाता है। आज ही लाखों लोग 18 कोसी शिव परिक्रमा करेंगे

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महापौर हेमलता दिवाकर, क्षेत्रीय पार्षद एवं प्रमुख समाजसेवी मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, मेला समिति के अध्यक्ष महेश निषाद, भाजपा बल्केश्वर मंडल अध्यक्ष गिर्राज बंसल और पार्षद पूजा बंसल ने संयुक्त रूप से भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और शुभ नारियल फोड़कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।
इस दौरान टीएन अग्रवाल, भजनलाल मखीजा, मनोज गुप्ता सीमेंट वाले, देवेंद्र गर्ग, नरेंद्र सिंघल आर्य, सुरेश बरेजा, नरेंद्र तनेजा, अभय गुप्ता, करतार सिंह शास्त्री, उपाध्यक्ष इंदर डाबर, सतीश चंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद विमल गुप्ता, महामंत्री मुकेश शर्मा और डॉ. महेश फौजदार, राम मोहन शर्मा (बेबी भाई), संजय वर्मा (पोला भाई), दीपक डावर, शिव शैलेंद्र सिंह, उमेश अरोड़ा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

आगरा में बलकेश्वर महादेव मंदिर मेला का उद्घाटन करते प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा।
राज बहादुर सिंह राज, वीके मित्तल, मयंक खंडेलवाल, उपमा गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रदीप एमआर, कुमकुम उपाध्याय, विनीता गोयल, रंजना सक्सेना, अंजली बंसल, रेखा राघव, रमा गुप्ता, सुनीता कपूर, बंटी, कुसुम लता, कृष्ण कुमार अग्रवाल, महेश राठौर, बहादुर वर्मा, छवि राम वर्मा और आचार्य एचएस भारती ने भी हर हर महादेव के जयकारे लगाए।
सभी ने भगवान भोलेनाथ का अर्चन किया और उनसे मेले को निर्विघ्न संपन्न करवाने की प्रार्थना की। इस दौरान वैदिक मंत्र उच्चार संग भोले के सैकड़ों भक्तों द्वारा भोलेनाथ के जयकारों ने बल्केश्वर चौराहा पर भक्ति भाव का संचार कर दिया।
इसी के साथ ही श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति-2024 द्वारा मेले में आने वाले लाखों भक्तों की सुविधा के लिए कार्यालय स्थल पर खोया पाया केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा शिविर और पेयजल सेवा भी शुरू कर दी गई।

Dr. Bhanu Pratap Singh