Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। नये तीन कृषि कानूनों का विरोध किसान संगठन अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं। मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला उपकृषि निदेशक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से मिली धनराशि के चैक वापस किये।
भाकियू के कार्यकर्ताओं ने चैक के माध्यम से सम्मान निधि वापस की
भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष राजकुमार तौमर के नेतृत्व में पहुंचे भाकियू के कार्यकर्ताओं ने चैक के माध्यम से सम्मान निधि वापस की। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर, जिला महासचिव अंशु नौहवार, जिला उपाध्यक्ष लेखराज सिंह, सोनू प्रधान, उदयवीर सरपंच, शिवकुमार तोमर, अमित चौधरी, रतन बाबा, तहसील अध्यक्ष महावन संदीप सिंह, वीरप्रताप, राहुल, गोपाल पाण्डेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं नौहझील कस्बा से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर पलवल में आंदोलनरत किसानों के लिए राहत सामिग्री भेजी गई। जिसमें चैयरमैन चौधरी भगवती प्रसाद सिंह व उनके साथियों का सहयोग रहा।
- Rasayanam Multivitamin for Men: Natural Daily Health Supplement Launched in India - May 10, 2025
- भारत ने पाक के दो एयरबेस और एक एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट किया, पाक ने 26 ठिकानों पर की हमले की कोशिश - May 10, 2025
- तनाव के बीच IMF ने किया पाकिस्तान का 1 अरब डॉलर का कर्ज मंजूर, भारत ने किया था कड़ा विरोध - May 10, 2025