Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। नये तीन कृषि कानूनों का विरोध किसान संगठन अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं। मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला उपकृषि निदेशक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से मिली धनराशि के चैक वापस किये।
भाकियू के कार्यकर्ताओं ने चैक के माध्यम से सम्मान निधि वापस की
भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष राजकुमार तौमर के नेतृत्व में पहुंचे भाकियू के कार्यकर्ताओं ने चैक के माध्यम से सम्मान निधि वापस की। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर, जिला महासचिव अंशु नौहवार, जिला उपाध्यक्ष लेखराज सिंह, सोनू प्रधान, उदयवीर सरपंच, शिवकुमार तोमर, अमित चौधरी, रतन बाबा, तहसील अध्यक्ष महावन संदीप सिंह, वीरप्रताप, राहुल, गोपाल पाण्डेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं नौहझील कस्बा से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर पलवल में आंदोलनरत किसानों के लिए राहत सामिग्री भेजी गई। जिसमें चैयरमैन चौधरी भगवती प्रसाद सिंह व उनके साथियों का सहयोग रहा।
- मुंबई में ‘द प्लैटिनम’ का भव्य उद्घाटन, लग्ज़री डाइनिंग और नाइटलाइफ़ को मिला नया ठिकाना - December 30, 2025
- Agra News: सेना के परिवार की बेटी एशिया वर्मा ने पास की एनडीए, अफसर बनने की ओर बढ़ाया मजबूत कदम - December 30, 2025
- प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, बोले—2027 में सपा का सूपड़ा होगा साफ - December 30, 2025