Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। नये तीन कृषि कानूनों का विरोध किसान संगठन अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं। मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला उपकृषि निदेशक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से मिली धनराशि के चैक वापस किये।
भाकियू के कार्यकर्ताओं ने चैक के माध्यम से सम्मान निधि वापस की
भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष राजकुमार तौमर के नेतृत्व में पहुंचे भाकियू के कार्यकर्ताओं ने चैक के माध्यम से सम्मान निधि वापस की। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर, जिला महासचिव अंशु नौहवार, जिला उपाध्यक्ष लेखराज सिंह, सोनू प्रधान, उदयवीर सरपंच, शिवकुमार तोमर, अमित चौधरी, रतन बाबा, तहसील अध्यक्ष महावन संदीप सिंह, वीरप्रताप, राहुल, गोपाल पाण्डेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं नौहझील कस्बा से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर पलवल में आंदोलनरत किसानों के लिए राहत सामिग्री भेजी गई। जिसमें चैयरमैन चौधरी भगवती प्रसाद सिंह व उनके साथियों का सहयोग रहा।
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025