राम नवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 175 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
इंचार्ज एसपी रोहित कशवानी ने बताया कि खरगोन में अब कर्फ़्यू में नौ घंटे की ढील दी गई है जो सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहा करेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को कर्फ्यू में ढील देने के बाद कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली.
कशवानी ने रिपोर्टर्स से कहा कि 10 अप्रैल को खरगौन में हुई हिंसा के संबंध में 64 एफ़आईआर दर्ज की गई हैं और 175 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाने के संबंध में मोहसिन उर्फ़ वसीम को गिरफ्तार किया गया है और उसे शनिवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि बाक़ी अभियुक्तों की खोजबीन भी तकनीकी सबूत के आधार पर खरगोन और आसपास की जगहों से की जा रही है.
-एजेंसियां
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025