केजरीवाल का डर या दावा, जल्‍द स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी होगी

केजरीवाल का डर या दावा, जल्‍द स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी होगी

POLITICS

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सोशल मीडिया के ज़रिए कहा कि सूत्रों से पता चला है कि आने वाले दिनों में सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गिरफ़्तार करेगा.

सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में से एक हैं और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हैं.
केजरीवाल ने रविवार को कहा, “पांच राज्यों के चुनाव आ रहे हैं, ज़ाहिर तौर पर केंद्र सरकार की सभी जांच एजेंसियां भी बहुत एक्टिव हो रही हैं. हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि पंजाब चुनाव से पहले आने वाले कुछ दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन जी को गिरफ़्तार करने वाली है तो उनका स्वागत है.”
सत्येंद्र जैन जी के ऊपर पहले भी केंद्र सरकार दो बार रेड करवा चुकी है. उन रेड में उन्हें कुछ नहीं मिला. फिर से वो अगर आना चाहते हैं तो उनका बहुत बहुत स्वागत है क्योंकि चुनाव हैं. जब जब बीजेपी चुनाव कहीं भी हार रही होती है तो सारी एजेंसियों को छोड़ देती है. ज़ाहिर तौर पर रेड भी होगी, गिरफ़्तारियां भी होंगी, उसका हमें कोई डर नहीं है. मुझे लगता है कि जब सच्चाई के रास्ते पर चलते हो तो ये सारी बाधाएं आती हैं.”
“बीजेपी की केंद्र सरकार अगर ईडी के साथ-साथ और भी एजेंसियां चाहे दिल्ली पुलिस, सीबीआई भेजना चाहे वो भेज सकती है. किसी और को भी चाहे तो गिरफ़्तार कर सकती है. हमने कभी ग़लत काम नहीं किया है.”
“हमारे 21 विधायकों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और हर बार सब बरी हुए हैं. इस बार भी सत्येंद्र जी जेल जाएंगे और बाहर आ जाएंगे. हमें जेल जाने से डर नहीं लगता है, न ही रेड से डर लगता है. हम चन्नी जी की तरह न रोएंगे, न बोखलाएंगे. वो इसलिए बोखलाए हुए हैं क्योंकि उन्होंने ग़लत काम किए हैं. ईडी के अफ़सर मोटी-मोटी नोटों की गड्डियां गिन रहे थे.”
“हमने कोई ग़लत काम नहीं किया है इसलिए हमें डर नहीं है. रेड और भी हों हम तैयार हैं. केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी से हमारा निवेदन है कि वो मेरे घर, मनीष सिसौदिया के घर भी एजेंसियां भेजे. आपका स्वागत है.”

Dr. Bhanu Pratap Singh