Jyoti Maurya Case : पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे प्रकरण की जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने अपनी संस्तुतियों के साथ मंगलवार को शासन भेज दी। डीजी होमगार्ड ने कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित करने के साथ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की संस्तुति की है। दरअसल, डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज की जांच में सामने आया है कि मनीष दुबे मोबाइल पर ज्योति मौर्या से उसके पति आलोक मौर्य को रास्ते से हटाने की बात कह रहे हैं, जिसकी पुलिस जांच होना आवश्यक है।
डीआईजी की जांच में सामने आया है कि मनीष दुबे ने वर्ष 2021 में लखनऊ की एक युवती से अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। कुछ दिन बाद ही वह उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। उनकी पत्नी ने डीआईजी को दिए अपने बयान में इसकी पुष्टि की है। वहीं अमरोहा में तैनाती के दौरान मनीष दुबे ने एक महिला होमगार्ड का यौन शोषण करने का प्रयास भी किया था। डीआईजी के सामने महिला होमगार्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए बयान दिया कि उसके विरोध करने पर मनीष दुबे ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। बाद में डीजी होमगार्ड से शिकायत करने पर उसे बहाल किया गया था।
- Agra News: होली के साथ जुमे की नमाज, अलर्ट मोड में पुलिस प्रशासन, बाजारों में लगातार गस्त - March 13, 2025
- Agra News: चांदी के सिंहासन पर विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकले श्रीमनःकामेश्वर नाथ, भक्तों संग खेली होली - March 13, 2025
- आगरा कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर और कृष्णा कालेज के मालिक केएस राणा गिरफ्तार, ओमान का फर्जी हाईकमिश्नर बनकर वीआईपी प्रोटोकॉल लेने का आरोप - March 13, 2025