लखनऊ। पीसीएस आधिकारी (PCS officer) और बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या (Bareilly’s SDM Jyoti Maurya) इन दिनों पति से विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उनके पति आलोक मौर्य ने उन पर धोखा देने और रिश्वत लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए एसडीएम ज्योति मौर्या शुक्रवार को लखनऊ पहुंची। यहां पर उन्होंने शासन के नियुक्ति विभाग (Appointment Department) में अपना पक्ष रखा।
एसडीएम ज्योति मौर्या (Bareilly’s SDM Jyoti Maurya) ने शासन के अधिकारियों को बताया कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। इसकी जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो। इस संबंध में उन्होंने संबंधित डीएम (DM) और कमिश्नर (Commissioner) को भी आवेदन (Application) दिया है। साथ ही शासन को भी अपना प्रत्यावेदन (Representation) दिया।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) का विवाद पूरे देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया (Social Media) पर इस मुद्दे पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मामला यहां तक जा पहुंचा है कि लोग प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी कर रही अपनी पत्नियों को वापस तक बुला रहे हैं।
माना जा रहा है कि ज्योति मौर्या, सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ चल रही बातों पर अपना पक्ष रखने शुक्रवार को लखनऊ पहुंची। हालांकि इस दौरान ज्योति ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026