Live Story Time
Mathura, Uttar Pradesh, India, Bharat.
मथुरा/हनोई। ब्रजभूमि की धरती से निकले तेजस्वी पत्रकार, एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट पत्रकार को वियतनाम की राजधानी हनोई में अमर उजाला समूह, उत्तर प्रदेश सरकार और वियतनाम सरकार के संयुक्त तत्वावधान में भव्य सम्मान से अलंकृत किया गया।
यह सम्मान उन्हें समाजसेवा, पत्रकारिता और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भारत की विभिन्न प्रतिष्ठित हस्तियों को भी इस गौरवपूर्ण सम्मान से विभूषित किया गया।
हनोई के फाइव स्टार होटल नोवोटिल में आयोजित इस गरिमामयी आयोजन में वियतनाम के राष्ट्रीय पर्यटन प्रशासन के उपमहानिदेशक श्री हा वान सियू, अमर उजाला समूह के उपाध्यक्ष श्री सचिन नारंग, तथा आसियान भारत आर्थिक परिषद वियतनाम शाखा के अध्यक्ष श्री इंद्रोनिल सेन ने सम्मिलित होकर उपमन्यु सहित सभी भारतीय प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अमर उजाला वेस्टर्न ज़ोन के प्रमुख श्री सौरभ भदौरिया ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हृदय से आभार प्रकट किया। संचालन उत्तराखंड के ऋषिकेश से आईं प्रसिद्ध एंकर सुश्री एकता तिवारी ने किया, जबकि आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था सिराज टूर द्वारा की गई।
संपादकीय: कमलकांत उपमन्यु—ब्रज की ज़मीन से उठी सच्ची पत्रकारिता की आवाज़
जब दुनिया ग्लैमर, टीआरपी और सनसनी की दौड़ में पत्रकारिता को भुला बैठी है, तब कमलकांत उपमन्यु जैसे पत्रकार एक प्रकाश स्तंभ बनकर उभरते हैं — जो न केवल पत्रकारिता को जनसेवा मानते हैं, बल्कि हर शब्द में समाज का दर्द, संघर्ष और समाधान खोजने का हौसला रखते हैं।
हनोई में प्राप्त यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, ब्रज की सांस्कृतिक और वैचारिक विरासत का सम्मान है — जो सच्चाई, सेवा और समर्पण में विश्वास रखती है।
कमलकांत उपमन्यु ने पत्रकारिता को नारा नहीं, एक मिशन बनाया है — जहाँ हर रिपोर्ट, हर अभियान और हर लेख में जनचेतना की लौ जलती है।
यह सम्मान हर युवा पत्रकार के लिए प्रेरणा है — कि अगर समर्पण हो, निष्ठा हो, और जनभावनाओं की समझ हो, तो कोई भी मंच दूर नहीं।
मुख्य बिंदु:
- आयोजन स्थल: होटल नोवोटिल, हनोई, वियतनाम
- आयोजक: अमर उजाला समूह, यूपी सरकार, वियतनाम सरकार
- प्रमुख अतिथि: हा वान सियू, सचिन नारंग, इंद्रोनिल सेन
- आयोजन सहयोग: सिराज टूर
- संचालक: एकता तिवारी
- भारतीय प्रतिनिधि: विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित जन
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025