कहते हैं उत्साह ठीक होता है, लेकिन अति उत्साह कई बार भारी पड़ जाता है। पाकिस्तान के एक टीवी होस्ट को ही ले लीजिए। महाशय ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को जैवलिन थ्रोअर बता दिया। यही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने आशीष नेहरा को हराकर बदला लिया है। इसके बाद तो मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने जो ट्रोल किया कि पूछिए मत।
भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी टीवी होस्ट जैद हामिद के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- चाचा अशीष नेहरा फिलहाल ब्रिटेन में पीएम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं। जबरदस्त ट्रोल होने के बाद जैद हामिद का ट्विटर अकाउंट भारत में सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, जैद हामिद नाम के होस्ट ने पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया। उसमें उसने बताया कि अरशद ने आशीष नेहरा को हराते हुए बदला लिया है। उन्होंने लिखा- और, यह बात इस जीत को और भी शानदार बना देती है कि पाकिस्तानी एथलीट ने भारतीय भाला फेंक के हीरो आशीष नेहरा को बुरी तरह तबाह कर दिया। पिछले मुकाबले में आशीष ने अरशद नदीम को हराया था। क्या शानदार बदला लिया है।
शायद वह यह यहां कहना चाह रहे होंगे कि नीरज चोपड़ को अरशद ने हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। अरशद ने 90 मीटर से अधिक का थ्रो किया था और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। हालांकि, इस टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे। दूसरी ओर वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी अरशद को पीछे छोड़ते हुए सिल्वर जीता था, जबकि तोक्यो ओलिंपिक में चैंपियन रहे थे।
- Agra News: टीडी टीकाकरण अभियान का सीएमओ ने किया शुभारंभ, प्राथमिक विद्यालय नया घेर में बच्चों को लगाए गए टीके - April 25, 2025
- कश्मीर के पहलगाम में 27 लोगों की हत्या पर जुमा के खुत्बा में नहर वाली मस्जिद के इमाम मुहम्मद इकबाल का बड़ा बयान - April 25, 2025
- रनवे नाईट में दिखेगी सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल की जगमगाहट - April 25, 2025