होली उत्सव में उमंग, भजन संध्या में भक्ति, सहभोज में प्रेम का रंग
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित होली उत्सव, भजन संध्या व सहभोज कार्यक्रम में भक्ति, उल्लास और सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिला। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक विपिन सचदेवा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली भजन प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर दिया।
दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ, भक्ति की गंगा में डुबकी
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सामा, महासचिव मुकुल गर्ग, कोषाध्यक्ष गिर्राज बंसल और कार्यक्रम संयोजक रंजीत सामा ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

शिव भक्ति और श्याम प्रेम का अनूठा संगम
जैसे ही विपिन सचदेवा ने भजनों की गूंज छेड़ी, पूरा वातावरण ‘सियाराम’ के जयकारों से गूंज उठा। ‘मंगल भवन अमंगल हारी…’, ‘पार होगा वहीं जिसे पकड़ेगा राम…’, ‘श्याम तुझे मिलने का सत्संग ही बहाना है…’, ‘शिव जोगी मतवाला मेरा शिव जोगी…’, ‘छम छम नाचे देखो श्याम सलोना…’, ‘रामजी की निकली सवारी…’ जैसे भजनों पर भक्तगण झूमने लगे।
सुजाता शर्मा ने बिखेरे होली के रंग
लोकगायिका सुजाता शर्मा ने अपने सुरों से होली का रंगारंग समा बांध दिया। ‘होली आई रे कन्हाई, रंग छलके…’, ‘सुन ले वृषभान की छोरी…’, ‘होली खेल रहे नंदलाल मथुरा की कुंज गली में…’ जैसे गीतों पर भक्तों ने नृत्य किया और वातावरण पूरी तरह भक्ति रस में डूब गया।

सम्मान और समर्पण का संगम
इस अवसर पर सोसायटी के हर्ष सलूजा, आयुष उपाध्याय, सरजू बंसल, सुमित ढल, जयरामदास, नवल किशोर अग्रवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विपिन सचदेवा का परिचय अरविंद शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रंजीत सामा ने किया।
उल्लेखनीय उपस्थिति: भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक विजय शिवहरे, डॉ. धर्मपाल सिंह, आरएसएस प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी, संस्कार भारती संरक्षक बांकेलाल जी, अशफाक शैफी, श्याम भदौरिया, प्रशांत पौनिया, रेनू गुप्ता, पूरन डाबर, जय अग्रवाल, अतुल गुप्ता, संजय गोयल, शलभ शर्मा, के.के. पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, नीरज जैन, राकेश चौहान, डॉ. वीडी अग्रवाल, क्षमा जैन, सीताराम छावड़ा, विपिन सोलंकी, दिनेश बाबू शर्मा, अशोक कुमार गर्ग, शिवकुमार अग्रवाल, बालकृष्ण सचदेवा, राजकुमार जैन, सुनील जैन, बसंत गुप्ता, मयंक जैन, गौरव गर्ग, आशीष गर्ग, कृष्ण बंसल, संजय बंसल, भृगु शर्मा, राहुल पटेल, मयंक सचदेवा, प्रशांत बंसल, संजय साहनी, भरत, ओ.पी. रंजन, आदित्य अग्रवाल, संजय जोगेंद्र लूथरा, सूर्य बंसल, अंकित गर्ग, प्रवीन महाजन, राजेंद्र बत्रा, अखिल गोयल, डॉ. ब्रजेश रावत, अशोक अरोड़ा, घनश्याम, राकेश छावड़ा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

संगीत, भक्ति और प्रेम का अनूठा संगम
यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि भक्ति, सौहार्द और प्रेम का वह संगम था, जिसने होली के रंगों को अध्यात्म से जोड़ दिया। श्रद्धालु भजनों की मधुर धुनों में खोकर अपनी आत्मा को परमात्मा से जोड़ते नजर आए। जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसायटी का यह आयोजन निश्चित रूप से शहर की सांस्कृतिक विरासत में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ गया।
