ISRO ने ‘युविका’ के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की घोषणा, 20 फरवरी से होगी शुरू

Education/job

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम (युविका) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की घोषणा की है। यह कार्यक्रम स्कूली बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है। पंजीकरण प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी।

युविका का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोग की विस्तृत जानकारी देना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया, ‘युवा विज्ञान कार्यक्रम 2024 की घोषणा की गई है। भारत में पढ़ रहे कक्षा नौवीं के छात्र इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 20 फरवरी को https://jigyasa.iirs.gov.in/yuvika पर शुरू होगी।’

एजेंसी ने आगे बताया, ‘पंजीकरण प्रक्रिया की आखिरी तारीख 20 मार्च है। इसरो ने ‘कैच डेम यंग’ के लिए इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को विज्ञान की तरफ बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।’

To read the books of Dr. Bhanu Pratap Singh, click here (डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें)
L

Dr. Bhanu Pratap Singh