फैंस के लिए खुशी की बात है कि इशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक बार फिर साथ नजर आए हैं। उनका नया गाना नी तू बार-बार आज रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों शादी वाले सीन में दिखाई देते हैं। यह वीडियो उनके पुराने रिश्ते की याद दिलाता है और फैंस के लिए एक इमोशनल पल बन गया है।
इस गाने की कहानी सिर्फ एक म्यूज़िक वीडियो नहीं लगती—बल्कि कई लोगों को यह असली ज़िंदगी की तरह महसूस हो रही है। इशा और अभिषेक पहले ‘उड़ारियां’ में साथ थे और फिर बिग बॉस 17 में उनका ब्रेकअप हो गया था। अब पहली बार दोनों फिर से साथ दिखे हैं, जिससे यह वीडियो और भी खास बन गया है। उनकी केमिस्ट्री और सहज संबंध अब भी साफ नजर आता है, और फैंस इसे एक खूबसूरत मुलाकात की तरह देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं। कोई इसे “सपना सच होने जैसा” बता रहा है, तो कोई उम्मीद कर रहा है कि ये ऑनस्क्रीन शादी असल ज़िंदगी में भी दोबारा साथ आने का संकेत हो। इस गाने को लेकर मीम्स, वीडियो एडिट और इमोशनल पोस्ट भी खूब वायरल हो रहे हैं।
गाने की शूटिंग बहुत सुंदर तरीके से की गई है। सीन सॉफ्ट और भावुक हैं, जो पुराने पलों की याद दिलाते हैं। लेकिन सबसे खास बात है इशा और अभिषेक का साथ आना। इनका सफर को-स्टार से रियल लाइफ पार्टनर और अब फिर से को-एक्टर बनने तक का रहा है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
नी तू बार-बार सिर्फ एक गाना नहीं है, यह एक खास पल है—जो असली और फिल्मी दुनिया को मिलाकर एक नई उम्मीद जैसा लगता है।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025