Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। बावरी मस्जिद विध्वंस के आरोपियों पर आ रहे फैसले और श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं ईदगाह को लेकर दायर हुई याचिका के चलते मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में खासी सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच एक विदेशी नागरिक जिसके पास वैध पासपोर्ट नहीं है। दिल्ली की लाजपत नगर जैसी जगह पर रह कर आसपास के प्रदेशों में विदेशी साथियों के साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इंटेलीजेंस ऐजेंसियों को इसकी भनक भी नहीं लग पाई। गिरफ्तार विदेशी नागरिक को जेल भेजे जाने के बाद पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।
विदेशी करेंसी के अलावा चोरी की स्विफ्ट डिजायर बरामद की गई है
एसओजी टीम और थाना नौहझील पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बाजना कट के पास से पुरिया सिरजाफर पुत्र मनसूर स्थायी पता मकान नम्बर डी-82 खर्ज फारदिस थाना फारदिस जिला थैरान सिटी ईरान, वर्तमान पता एफ-88जी/एफ लाजपत नगर थाना लाजपत नगर, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी किये गये रूपयों में से 11,500 रूपये। दो मोबाइल, एक इलेक्ट्रानिक घडी एवं भिन्न-भिन्न देशों की विदेशी करेंसी के अलावा चोरी की घटना में उपयोग की गई गाडी स्विफ्ट डिजायर नम्बर डीएल 8 सीएटी 6119 बरामद की गई है। जिसके दो साथी अफगानिस्तान निवासी सादिक और महमूद भाग जाने में सफल रहे।
सरकारी ठेके से 50,000 रूपये चोरी की घटना को अंजाम दिया था
28 सितम्बर को अपने दो अफगानी साथी अभियुक्तों सादिक तथा महमूद एवं अन्य के साथ मिलकर यमुना एक्सप्रैसवे बाजना कट के पास बने सरकारी ठेके से 50,000 रूपये चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नौहझील पर मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर टैंटीगाँव में पैन्टर की दुकान से भी रूपये चोरी करने की घटना की थी। जिसके सम्बन्ध में भी थाना सुरीर पर मुकदमा पंजीकृत है। प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह भाटी थाना नौहझील ने बताया कि अभियुक्त के पास वैधानिक पासपोर्ट भी नहीं है। गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
- सनातन के प्रति नकारात्मक व्यवहार के कारण सपा की हार हुई, 2027 के चुनाव में भी होगी करारी हार: CM योगी - March 4, 2025
- Radhe Guru Maa and MLA Prakash Surve Inaugurate a Dialysis Center in Dahisar, Mumbai - March 4, 2025
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025