फिरोजाबाद में धर्म के नाम पर हिंसा भड़काने की कोशिश, पुलिस ने की यह अपील

फिरोजाबाद में धर्म के नाम पर हिंसा भड़काने की कोशिश, पुलिस ने की यह अपील

REGIONAL

Firozabad (Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में असामाजिक तत्वों ने धर्म के नाम पर हिंसा भड़काने की कोशिश की। रात्रि के अंधेरे में छतों पर बैठे लोगों ने पथराव और फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग और एंबुलेंस में तोड़फोड़ होने की शिकायत पर एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंंने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। सुरक्षा को लेकर हॉट स्पॉट क्षेत्रों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
थाना रामगढ़ क्षेत्र में रात्रि को फायरिंग और तोड़फोड़ होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने छतों पर चढ़कर पथराव भी कर दिया। कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र जाटवपुरी के समीप एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की गई। एबुलेंस चालक कानपुर से मरीज को छोड़कर लौट रहा था। चालक आकाश यादव किसी तरह वहां से बचकर भागा।

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स वहां पहुंच गया। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए लोगों को गलियों में दौड़ाया। एहतियातन इन इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले को लेकर एसएसपी सचिन्द्र पटेल का कहना है कि फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके पर कोई नहीं मिला। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखें।

इन इलाकों में हुई नारेबाजी
धार्मिक नारेबाजी हाजीपुरा, बारहबीघा, लालपुर, तीसफुटा और रामगढ़ क्षेत्र में शुरू हुई। जिसे सुनकर लोग छतों पर आ गए। रात होने के कारण काफी दूर तक यह नारे सुनाई दिए। नारेबाजी के पीछे एक कारण बारहबीघा क्षेत्र में शाम को दो पक्षों में हुआ विवाद बताया गया। देर रात ही फोर्स संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया। बता दें कि जाटवपुरी हॉटस्पॉट क्षेत्र में आता है।

Dr. Bhanu Pratap Singh

2 thoughts on “फिरोजाबाद में धर्म के नाम पर हिंसा भड़काने की कोशिश, पुलिस ने की यह अपील

  1. Pingback: Big Breaking यूपी के इस शहर में घर में पांच शव मिले, हत्या या आत्महत्या? – Live Story Time
  2. Pingback: जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रिहान ने Coronavirus की हर शंका का किया समाधान – Live Story Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *