विमानन नियामक DGCA ने इंडिगो एयरलाइन पर एक दिव्यांग बच्चे को सवार होने से इंकार करने पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला 7 मई को रांची हवाई अड्डे का है। इंडिगो ने कहा था कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एक दिव्यांग बच्चे को सात मई को रांची-हैदराबाद उड़ान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई थी क्योंकि वह घबराया हुआ नजर आ रहा था। चूंकि बच्चे को विमान में सवार होने से रोक दिया गया इसलिए उसके साथ मौजूद माता-पिता ने भी विमान में सवार नहीं होने का फैसला किया।
3 सदस्यीय टीम का गठन: आपको बता दें कि डीजीसीए ने नौ मई को घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था। डीजीसीए ने कहा, ‘‘सात मई को रांची हवाईअड्डे पर दिव्यांग बच्चे के साथ इंडिगो के कर्मचारियों का व्यवहार गलत था और इससे स्थिति बिगड़ गई थी।’’
इसमें कहा गया है कि बच्चे के साथ करुणा का व्यवहार किया जाना चाहिए था और बच्चे की घबराहट दूर कर उसे शांत किया जाना चाहिए था।
डीजीसीए के बयान के मुताबिक विशेष परिस्थितियों में असाधारण प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है, लेकिन एयरलाइन के कर्मचारी ऐसा करने में विफल रहे। ऐसे में विमान नियमों के प्रावधानों के तहत एयरलाइन पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है।
-एजेंसियां
- आगरा को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय इनडोर स्टेडियम की सौगात: ADA की बोर्ड बैठक में बजट और विकास योजनाओं को मिली मंजूरी - January 27, 2026
- Agra News: संजय प्लेस में बैंककर्मियों का जोरदार प्रदर्शन, सभी शनिवार छुट्टी की मांग, यूपी भर में करोड़ों का लेनदेन अटका - January 27, 2026
- सिमलीपाल में दिखा कुदरत का करिश्मा: आगरा के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने खींची दुनिया के दुर्लभतम बाघ की फोटो - January 27, 2026