पेरिनेटल मेडिसिन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आईएपीएम ने न्यूयॉर्क में हुए सम्मेलन में दिया सम्मान
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. शहर के जाने माने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा और डॉक्टर जयदीप मल्होत्रा के नाम शुक्रवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई। उन्हें अमेरिका के न्यूयार्क में हुए सम्मेलन में इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ पेरिनेटल मेडिसिन (आईएपीएम) ने अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप से नवाजा। फेलोशिप पेरिनेटल मेडिसिन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दी गई है।
अमेरिका से फोन पर उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि आईएपीएम संस्थान की ओर से पेरिनेटल मेडिसिन क्षेत्र में अनुसंधान, शिक्षा और सहयोगी संस्थाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया था। सम्मेलन में सात चिकित्सकों को पूर्ण फेलोशिप और आठ को असिस्टेंट फेलोशिप दी गई, जिनमें से डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा और डॉक्टर जयदीप मल्होत्रा मात्र दो भारतीय हैं। डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा को मानद फेलोशिप मिली है। उन्होंने प्रोजेस्टेरोन, पेसरी और सर्जिकल, पोषण, ओमेगा 3, प्रोबायोटिक्स तथा प्रीमैच्योर बर्थ को रोकने के उपायों पर सम्मेलन में व्याख्यान दिया।

रेनबो आईवीएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं इंफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉक्टर जयदीप मल्होत्रा को एसोशिएट फेलोशिप दी गई। उन्होंने एआरटी प्रेग्नेंसी पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि आईवीएफ एआरटी का सबसे प्रभावशाली रूप है। एआरटी प्रक्रिया में कभी-कभी डोनर के एग, स्पर्म या पहले फ्रीज किए गए एम्ब्रियो का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सरोगेट मदर या फादर की मदद भी ली जा सकती है। सम्मेलन का नेतृत्व प्रोफेसर असीम कुरजक, प्रोफेसर फ्रैंक चेर्वेनाक और प्रोफेसर मिलान स्टानोयेविक ने किया।
आपको बता दें कि डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को लंदन के रॉयल कॉलेज से मानद फेलोशिप से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे फॉगसी, इस्पात, इसार, इफ्युम्ब और इनसार्ग के अध्यक्ष रह चुके हैं। फिलहाल वे सैफॉग (साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी) के अंतरराष्ट्रीय निदेशक और एक प्रतिष्ठित पत्रिका के संपादक हैं। डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा 67 पुस्तकें लिख चुके हैं। डॉक्टर नरेंद्र और जयदीप मल्होत्रा को लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स (आरसीओजी) की ओर से मानद फेलोशिप भी मिल चुकी है।
आगरा के प्रसिद्ध डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा (बाएं से दूसरे) को अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप दी गई। फोटो: उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल
- Agra News: कांग्रेस नेता राम टंडन जल संस्थान में तोड़फोड़ के 36 साल पुराने मामले से बरी, गवाह बोला- उसे कुछ नहीं मालूम - April 1, 2025
- Agra News: डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों के कई मुद्दों पर बनी सहमति, टोरेंट पावर पर फंसा पेच - April 1, 2025
- Agra News: कैफे को आईपीएल सट्टेबाजी का बना लिया था अड्डा, पुलिस ने छापा मारकर 9 आरोपियों को दबोचा - April 1, 2025