बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे उनका भारत के प्रमुख घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेलने का 13 साल का इंतजार खत्म होने वाला है।इस दिग्गज बल्लेबाज ने आखिरी बार इस टूर्नामेंट में 2012 में खेला था और एक बार फिर से वो रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
दिल्ली के कोच ने किया कंफर्म
कोहली ने रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से 2 फरवरी तक दिल्ली के ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड के मैच में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ को इस बात की पुष्टि की है। 23 जनवरी से शुरू हुए ग्रुप स्टेज के मैचों के आखिरी राउंड के लिए कोहली टीम में शामिल नहीं थे, जब दिल्ली राजकोट में सौराष्ट्र से खेलेगी।
ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा दोनों ने पुष्टि की कि वे इस मैच में खेलेंगे, लेकिन कोहली को बाहर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया कि वे अभी भी गर्दन के दर्द से उबर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को इंजेक्शन लिया था।
कई स्टार खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर
23 जनवरी से शुरू हो रहे मैचों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल सहित कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी खेलेंगे। बता दें कि 2012 से घरेलू क्रिकेट से विराट की गैर मौजूदगी को लेकर चल रही आलोचनाओं के बीच दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने आश्चर्यजनक रूप से पूर्व भारतीय कप्तान को दिल्ली के आखिरी दो ग्रुप स्टेज मैचों के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया था।
कैसा रहा था विराट का प्रदर्शन
बता दें कि कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2012 में हिस्सा लिया था, जब उन्होंने गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश का सामना किया था। इस मैच में दिल्ली के लिए गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, ईशांत शर्मा और आशीष नेहरा जैसे स्टार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली की पहली पारी में 235 रन बने, जिसमें विराट ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट होने से पहले 14 रन बनाए। इसके बाद विराट ने दूसरी पारी में 43 रनों का योगदान दिया था।
साभार सहित
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025