बिम्सटेक की बैठक के लिए श्रीलंका गए भारतीय विदेश मंत्री ने दिखाई मानवता

NATIONAL


बिम्सटेक की बैठक के लिए श्रीलंका गए भारत के विदेश मंत्री जयशंकर श्रीलंका से संबंधित एक समाचार को देखकर दुखी हो गए और उन्होंने भारतीय उच्चायुक्त को मदद का निर्देश दे दिया. दरअसल, श्रीलंका की ख़बर को देखकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये प्रतिक्रिया दी है.
इस ख़बर में बताया गया था कि पेरादेनिया अस्पताल में दवाओं की कमी के कारण तय सर्जरी टाल दी गई है. यहाँ सिर्फ़ इमरजेंसी सर्जरी हो रही हैं. इस ख़बर को शेयर करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने लिखा- ये समाचार देखकर दुखी हूँ. मैं उच्चायुक्त बागले से ये बोल रहा हूँ कि वे संपर्क करें और पता करें कि भारत कैसे मदद कर सकता है. जयशंकर के इस निर्देश के बाद श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायोग भी हरकत में आया और उसने ट्वीट कर जवाब दिया.
भारतीय उच्चायोग ने अपने ट्वीट में लिखा- भारतीय उच्चायुक्त ने पेरादेनिया यूनिवर्सिटी के कुलपति और मेडिकल फैकल्टी के डीन प्रोफ़ेसर लामावन्सा से संपर्क किया था और उन्होंने उनसे अनुरोध किया है कि वे नियमित और तय सर्जरी के लिए दवाओं की ज़रूरत के बारे में बताएँ. भारत का पड़ोसी मुल्क श्रीलंका इस समय अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुज़र रहा है. देश में आवश्यक चीज़ों की क़िल्लत है और भारत ने कई मौक़े पर श्रीलंका की मदद भी की है. श्रीलंका ने भारत की इस मदद के लिए आभार भी जताया है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh