Neuwied, Germany. ‘‘सिनेमा को भाषा या देश की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता’’ की सोच रखने वाले भारतीय फिल्म निर्देशक मनोज मौर्य (Indian Film maker Manoj Mauryaa) ने जर्मनी जाकर जर्मन कलाकारों के साथ एक फिल्म ‘‘कॉन एनीमा’’ (Con Anima) का निर्माण व निर्देशन कर एक नए इतिहास को रचा है। इस फिल्म को मनोज मौर्या ने जर्मन भाषा (Film in germen language) में जरूर बनाया है, पर इसे वह अंग्रेजी व हिन्दी ‘सब टाइटल्स’ के साथ पूरे विश्व के सिनेमाघरों में प्रदर्शित करना चाहते हैं।
जब से भारतीय फिल्मकारों को भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर पहुँचाने के मकसद से किए गए मनोज मौर्या के इस प्रयास की जानकारी मिली थी, तभी से कई तरह की अटकलें गर्म हो गयी थीं। मगर मनोज मौर्या ने अफवाहों व अटकलों की परवाह किए बगैर कोरोना महामारी के दौरान भी सभी सुरक्षा उपायों के साथ अपने काम को अंजाम देते रहे अब फिल्म “कॉन एनीमा” प्रदर्शन के लिए तैयार है।

जी हाँ ! जर्मनी सहित पूरे विश्व में इस फिल्म को दिसंबर 2021 में प्रदर्शित करने की योजना के तहत काम हो रहा है। फिलहाल कुछ चुनिंदा लोगों ने इस फिल्म को देखा और उनसे मिली प्रतिक्रिया से अति उत्साहित हो कर अब निर्माताओं ने 14 जुलाई को जर्मनी के अति मशहूर “मेट्रॉपोलिस किनो” सिनेमाघर के अंदर पहला बड़ा प्रिव्यू शो किया, जहां उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली।
इन प्रतिक्रियाओं के संदर्भ में मनोज मौर्या बताते हैं- ‘‘इस अवसर पर मैं जर्मनी नहीं जा पाया, लेकिन वीडियो पर बात हुई तो कुछ लोगों ने कहा कि जर्मन जल्दी आंसू नहीं बहाते हैं. लेकिन हमारी फिल्म के क्लायमैक्स के एक दृश्य ने उन सभी को इतना भावुक कर दिया कि उनकी आँखों से आंसू निकल पड़े। यह प्रतिक्रिया मेरे लिए अहम है।’’
फिल्म “कॉन एनीमा” की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो कि सोलविस्ट है। सोलविस्ट वह होता है, जो कि ऑर्केस्ट्रा में सिंगल प्ले करता है और उसी को पूरा ऑर्केस्ट्रा ‘फॉलो’ करता है। यह एक कंडक्टर का ऑर्केस्ट्रा है। एमा एक सोलविस्ट है, जो इसमें वायलिन बजा रही है। एमा का टकराव एक ऐसे लड़के से होती है, जो कि ‘प्रॉडिजी’ है यानी कि जिसके रग-रग में संगीत है, जबकि उसने कहीं से संगीत सीखा नही है। तो वह चाहती है कि यह लड़का मेरी जगह ले ले, तो अच्छी बात होगी. मगर उस लड़के को किसी भी सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा में बजाने में कोई रुचि नही है। वह कैसे उस लड़के को उस मुकाम तक लेकर जाती है, उसी की कहानी है।
फिल्म “कॉन एनीमा”के संदर्भ में लेखक व निर्देशक मनोज मौर्या कहते हैं- ‘‘मेरे दिमाग में एक कहानी लंबे समय से घूम रही थी। उसी पर यह यूरोप में स्थापित म्यूजिकल ड्रामा वाली फिल्म है। फिल्म की कहानी यूरोप पर आधारित थी और म्यूजिकल ड्रामा थी, तो इसे फिल्माने के लिए मुझे जर्मनी ही बेहतरीन देश समझ में आया। फिल्म का नाम है- ‘कॉन एनीमा’। ‘कॉन एनीमा’ लेटिन से निकला इटालियन शब्द है, जो संगीत के लिए प्रयोग किया जाता है। यह अंदर की आत्मा का अहसास दिलाता है। इस फिल्म को हमने जर्मन भाषा में ही बनाया है।कहानी की आत्मा संगीत और वह भी खासकर जर्मन की है।’’
वह आगे कहते हैं- ‘‘यूँ भी मुझे शुरू से ही यूरोपियन संगीत में काफी रुचि रही है, जिसमें जोहानं सेबासियन बाच, बिथोवन, मोजार्ड, विवाल्दी ऐसे संगीतकार हैं, कि जिन्होने पूरे विश्व को पश्चिमी संगीत परोसा। इनका संगीत 500 वर्ष से पूरे यूरोप पर राज कर रहा है। मैं बिथोवन के घर पर गया और मैने महसूस किया कि संगीत का कुछ तो जादू है। इन बातों ने मुझे जर्मन फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया। जर्मन के लोगों, वहां के कलाकारों ने भी मेरा हौसला बढ़ाया। उनका विश्वास मेरी कहानी पर था, इसी विश्वास के चलते उन्होंने भी चाहा कि यह फिल्म बननी चाहिए।’’

- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025