भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लीनेन ने कहा कि फ्रांस चाहता है कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNSC में रूस पर और दबाव बनाने में भूमिका निभाए.
यूक्रेन में मानवीय स्थिति और नागरिकों की रक्षा को लेकर फ्रांस के मसौदा प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र परिषद में चर्चा होनी वाली है.
इमैनुएल लीनेन ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि भारत इसमें हिस्सा ले और उसके शब्द और वोट आपस में मेल खाएं.’’
उन्होंने कहा कि फ्रांस भारत की स्वायतत्ता का सम्मान करता है लेकिन रूस ने यूक्रेन पर बिना उकसावे के हमला किया है और इसलिए फ्रांस भारत से यूएनएससी की बैठक के अगले चरणों में ज़्यादा दबाव बनाने की उम्मीद करता है.
उन्होंने कहा कि परिषद में एक मजबूत आवाज़ होने के नाते ये बेहद महत्वपूर्ण है कि भारत के शब्द और उसका वोट मेल खाएं.
भारत ने अब तक संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न निकायों में छह बार हुई यूक्रेन से जुड़ी वोटिंग में ग़ैर-हाज़िर रहा है.
भारत ने यूएन चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय क़ानून, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने की बात कही है लेकिन रूस के ‘विशेष सैन्य अभियान’ की निंदा करने से बचा है.
-एजेंसियां
- योगी सरकार ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर दी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी - July 22, 2025
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025