अमेरिका में कैलिफॉर्निया स्थित स्वामीनारायण संप्रदाय के एक मंदिर पर भड़काऊ नारे लिखने का मामला सामने आया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा की है और अमेरिका से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
नेवार्क में श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवार और साइन बोर्ड पर ऑपरेशन ब्लूस्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले के समर्थन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे लिखे गए हैं.
इस बारे में अमेरिका की संस्था हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थक नारों से बिगाड़ दिया गया.”
“नेवार्क पुलिस और न्याय विभाग के नागरिक अधिकार डिवीज़न को इस बारे में बता दिया गया है और मामले की पूरी जांच की जाएगी. हम ज़ोर दे रहे हैं कि इस मामले को हेट क्राइम मानकर जांच की जाए.”
भिंडरावाले के पक्ष में नारे लिखने पर संस्था ने लिखा, “हिंदुओं की हत्या करने वाले खालिस्तानी आतंकवादी सरगना भिंडरावाले का उल्लेख मंदिर जाने वालों को आघात पहुंचाने और हिंसा का भय पैदा करने के लिए किया गया है, हेट क्राइम की परिभाषा को पूरा करता है.”
भारत ने की निंदा
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित इंडियन कॉन्सुलेट जनरल ने इस घटना की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया है. इसे भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रिट्वीट किया है.
इस ट्वीट में लिखा है, “हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी बातें लिखकर स्वरूप बिगाड़ने की कड़ी निंदा करते हैं. इस घटना से भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. हमने इस मामले की अमेरिकी अधिकारियों द्वारा पर तुरंत जांच करने और तोड़फोड़ करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने का दबाव डाला है.”
Compiled: up18 News
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025