अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप: इंग्लैंड को हराकर भारत पांचवीं बार बना चैम्‍पियन

SPORTS


पहले राज बावा और रवि कुमार की जबरदस्त गेंदबाज़ी और फिर उपकप्तान शेख़ रशीद, ऑलराउंडर राज बाबा और निशांत सिंधु की दमदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवी बार ट्रॉफ़ी जीत ली है.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 189 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय उपकप्तान रशीद और निशांत सिंधु की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया.
इसके साथ ही इंग्लैंड का 24 साल बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का ख़्वाब पूरा न हो सका और यश धुल पांचवे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी पर भारत का नाम अंकित कर दिया.
यश ढुल से पहले विराट कोहली, मोहम्मद कैफ, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ भी भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुके हैं.
सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल में इंग्लैंड की तरह ही भारतीय पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पहला विकेट शून्य पर गिर गया.
इसके बाद एक छोर से उप कप्तान रशीद जम गए और सेमीफ़ाइनल की तरह उन्होंने यहां भी अर्धशतक (50 रन) जमाया. दूसरे विकेट के लिए हरनूस सिंह के साथ उन्होंने 49 रन जोड़े और फिर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. दूसरे सलामी बल्लेबाज़ हरनूर सिंह ने 21 रनों की अहम पारी खेली.
उप कप्तान शेख़ रशीद के आउट होने के बाद अभी दो ही रन बने थे कि कप्तान यश धुल भी आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान धुल ने फ़ाइनल में 17 रनों की पारी खेली. धुल के चौथे खिलाड़ी के रूप में उनके आउट होने तक भारतीय टीम ने 97 रन बनाए थे.
कप्तान और उप कप्तान दोनों के पवेलियन लौट जाने के बाद फ़ाइनल मैच में अपनी गेंदबाज़ी से धूम मचाने वाले राज बावा और निशांत सिंधु ने पांचवें विकेट लिए (67 रनों की) अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. राज बावा ने बेशकीमती 35 रन बनाए.
राज बावा के आउट होने के बाद निशांत सिंधु ने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत को जीत तक पहुंचाया.
रवि का शुरुआती कहर, बाबा का दमदार प्रहार
इससे पहले पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पर भारतीय गेंदबाज़ों राज बावा और रवि कुमार ने शिकंजा कसते हुए आपस में नौ विकेट लिए और इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका.
हालांकि, शुरुआती झटकों से संभलते हुए इंग्लैंड ने मध्यक्रम के बल्लेबाज जेम्स रीव के शानदार 95 रनों की बदौलत अपनी पारी में 189 रन बनाए.
टॉस जीत कर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रवि कुमार ने दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड को पहला झटका दिया. ओपनर जैकब बेथेल को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया. दूसरे छोर से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉर्ज थॉमस ने मैच के तीसरे ओवर में अपने हाथ खोलते हुए एक छक्का, दो चौका जड़ा और 14 रन बटोरे.
इंग्लैंड के कप्तान का अनोखा रिकॉर्ड
लेकिन अपने दूसरे ओवर में कप्तान प्रेस्ट को शून्य पर आउट कर रवि कुमार ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. प्रेस्ट अंडर-19 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में शून्य पर आउट होने वाले पहले कप्तान बने.
दो विकेट गिरने तक इंग्लैंड का स्कोर 18 रन था. तीन ओवर में छह की औसत से रन बटोर रहे इंग्लैंड के टीम अपने कप्तान के आउट होने के बाद दबाव में आ गई और उसकी रन गति धीमी हो गई.
अगले छह ओवर तक इंग्लैंड के बल्लेबाज़ संभल कर खेलते रहे और जब जॉर्ज थॉमस 30 गेंदों पर 27 रन बना कर अपनी पारी जमाते हुए दिख रहे थे तब राज बावा ने उन्हें भारतीय कप्तान यश धुल के हाथों कैच आउट कराया.
राज बावा का रिकॉर्ड
अपने अगले ही ओवर में बावा ने लगातार दो गेंदों पर विलियम लक्सट्न और जॉर्ज बेल को विकेटकीपर दिनेश बाना के हाथों कैच आउट कराया.
13वें ओवर में 47 रन बनाने तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.
बावा ने अपने छठे ओवर में इंग्लैंड को छठा झटका दिया. सातवां विकेट भी बावा ने ही लिया.
हालांकि इसके बाद जेम्स सेल्स और जेम्स रीव ने आठवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 189 पर पहुंचाया.
इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में आउट हो गई. राज बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच और रवि कुमार ने 9 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट लिए वहीं एक विकेट कुशल तांबे ने लिया.
इंग्लैंड की पारी में भारतीय कप्तान यश धुले ने अपने सात गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया.
राज बावा अपने पांच विकेट लेने के दौरान अंडर-19 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही अनवर अली के नाम था. जिन्होंने 2006 में 35 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
राज बावा ने जहां इस टूर्नामेंट में गेंद और बैट दोनों से अपनी उपयोगिता साबित की है वहीं रवि कुमार ने सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में भी दो विकेट लिए थे जबकि क्वार्टर फ़ाइनल में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे. फ़ाइनल की तरह ही रवि कुमार ने क्वार्टर फ़ाइनल में भी शुरुआती तीन विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम को ज़ोरदार झटका दिया था जिससे वो अंत तक उबर नहीं पाई थी.
राज बावा की गेंदबाज़ी को देखकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने ट्वीट किया कि, “राज बावा भारत के अगले सीम ऑलराउंडर हो सकते हैं, जिसे भारत वर्षों से तलाश रहा है.”
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh