बीकानेर की महाजन फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका की सेनाओं द्वारा वैश्विक शांति और स्थिरता का संदेश देने के उद्देश्य से 14 दिवसीय संयुक्त युद्धाभ्यास का सोमवार से आगाज हुआ.
महाजन के रेतीले धोरों में आज से 14 दिन तक सैन्य तोपें और टैंक गरजेंगे. भारत-अमेरिका के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा सैन्य युद्धाभ्यास है जिसमें दोनों देशों के 600-600 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं.
महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में 9 से 22 सितंबर तक दोनों देशों के सैनिक अपना युद्ध कौशल का दमख़म दिखाएंगे और एक दूसरे की युद्ध प्रणाली को समझने का प्रयास किया जाएगा. यह इस सैन्य युद्धाभ्यास 20वां संस्करण है जो अर्ध-रेगिस्तानी इलाके में अभियानों में संयुक्तता और इंटरऑपरेबिलिटी (आपसी समन्वय) पर केंद्रित होगा.
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- Lubi Industries Partners With Sunrisers Hyderabad For Upcoming T20 Tournament 2025 - March 13, 2025
- Toothlens Launches India’s First Cashless Dental OPD Insurance with Star Health and Vizza - March 13, 2025
- कर्नल पार्वती जांगिड़: 100 असाधारण महिला चेंजमेकर में शामिल, तीसरी वैश्विक रैंक - March 13, 2025