Commissioner agra ritu maheshwari

Lok Sabha Election 2024 में अपराधियों से ही नहीं, चूहों और दीमक से भी खतरा, मंडलायुक्त ने जताई चिंता

Election EXCLUSIVE

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. लोकसभा चुनाव 2024 में अपराधियों से ही नहीं, दीमक और चूहों से भी खतरा है। इसे देखते हुए मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने खास निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कमिश्नरी लघु सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि आगरा जनपद में 1731 मतदान केन्द्र और 3695 बूथ हैं। जनपद में 35,36,072 वोटर हैं। मण्डलायुक्त ने पोस्टल बैलेट डाक मतपत्र को लेकर निर्देश दिए कि सही मतदाता को ही डाक मतपत्र की सुविधा दी जाए। इस सुविधा की आड़ में फर्जीबाड़ा नहीं होना चाहिए। सभी पोस्टल बैलेट निर्धारित समय पर मतगणना केन्द्र पर लाये जायेंगे।

जनपद में 27 एफएसटी तथा 81 एसएसटी टीम संचालित हैं, जिनके द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। जनपद में सीविजल एप पर 80 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका तत्काल निस्तारण कर दिया गया है। सभी शिकायतें रियल टाइम के आधार पर आ रही हैं तथा ससमय निस्तारण हो रहा है। चुनाव हेतु विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए सुविधा एप संचालित है। प्रथम आवत प्रथम पावत आधार पर अनुमतियां प्रदान की जा रही हैं। विभिन्न प्रकार के प्रत्याशियों द्वारा किये गये चुनाव व्यय पर निगरानी रखी जा रही है तथा सभी रिपोर्ट्स कोषाधिकारी कार्यालय प्रेषित की जा रही हैं

प्रशिक्षण संबंधी कार्ययोजना की समीक्षा की गयी। उप निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आरबीएस डिग्री कॉलेज, सेंट जोंस कन्या महाविद्यालय और आगरा कॉलेज आगरा विधि संकाय में कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन किसी न किसी केन्द्र पर प्रशिक्षण होते रहें। विशेषतः सभी कार्मिकों को ईवीएम मशीन के साथ पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण के उपरांत कार्मिकों से सवाल-जवाब किए जाएं। जो कार्मिक संतोषजनक जबाव न दे सकें उन्हें फिर प्रशिक्षण दिया जाए।

Lok Sabha Election 2024 कमिश्नर आगरा रितु माहेश्वरी पहुंची मतदान केंद्र पर और ग्रामीणों से पूछी ऐसी बातें

 प्रत्येक तहसील पर सैक्टर ऑफीसर और मास्टर ट्रेनर की गठित टीम को तैनात करने के निर्देश दिए ताकि चुनाव में किसी भी तरह की गल्ती की कोई गुंजाइश न रहे। मण्डलायुक्त ने सख्त निर्देश दिये कि टेक्निकल आधार पर रिपोलिंग की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी का प्रशिक्षण गुणवत्तायुक्त कराया जाये।

मण्डी परिसर के समस्त स्ट्रांग रूमों में दीमक तथा चूहा रोधी दवा का छिड़काव किया जाये। बिजली, ताले एवं शटरों को चेक किया जाये। कन्ट्रोल रूम को 24 घंटे संचालित रखा जाए। अधिकारियों की रोस्टर अनुसार डयूटी लगाई जाये। जनपद में 1210 क्रिटिकल तथा 31 वल्नरेबिल मतदेय स्थल हैं और सभी में बेव कास्टिंग की सुविधा की जाए।

मण्डलायुक्त ने होर्डिंग्स, पम्पलेट आदि के माध्यम से किये जा रहे प्रचार प्रसार पर निगरानी रखने के निर्देश दिये। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स और पोस्टरों को हटाने के निर्देश दिए और आगामी त्योहारों को भी दृष्टिगत रखते हुए अवैध होर्डिंग्स न लगे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदाता जागरूक हेतु स्वीप के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियानों में तेजी लाने एवं गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि पर्यटक स्थलों और प्रमुख स्थानों पर सेल्फी प्वाईंट बनाये जाएं, स्टैण्डी लगाए जाएं। नुक्कड़ नाटक, वाहन प्रचार रैली व अन्य विशेष गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किये जाएं। कम मतदान वाले बूथों को भी चिन्हित कर वहां भी स्वीप गतिविधियाँ संचालित की जाए।

चुनाव संबंधी अवैध कार्यों, धनाशि, मादक पदार्थ आदि पर विशेष निगरानी की जाये और अधिक से अधिक कार्यवाही अमल में लाई जाये। अर्धसैनिक बलों के रुकने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। पुलिस द्वारा निरंतर अपने अपने क्षेत्रों में गश्त की जाये। सभी मतदान केन्द्रों पर विशेषकर क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर संबंधित अधिकारी को एक बार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सभी केन्द्रों पर बिजली, रैम्प, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं की स्थायी उपलब्धता बनाए रखने और बड़े मतदान स्थलों पर एक वीडियो कैमरा लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी, अपर पुलिस आयुक्त श्री केशव कुमार चौधरी, अपर आयुक्त (प्रशासन) श्री राजेश कुमार, नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

रिसर्च: शादीशुदा जोड़ों की जिंदगी में रोमांस किलर बन रहा है स्मार्टफोन, वजह है टेक्नोफेरेंस

Dr. Bhanu Pratap Singh