आगरा के थाना किरावली क्षेत्र के मिढ़ाकुर कस्बे में जलजमाव की गंभीर समस्या को लेकर मुस्लिम समुदाय ने विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि जब तक कर्बला मार्ग की सफाई नहीं होती, तब तक मुहर्रम के दौरान ताजिया सुपुर्द-ए-ख़ाक नहीं किया जाएगा। इसी मांग को लेकर सोमवार से लोग लगातार धरना दे रहे हैं, जो मंगलवार को भी जारी रहा।
ग्राम पंचायत मिढ़ाकुर को भले ही ओडीएफ प्लस घोषित किया गया हो, पर हकीकत इसके उलट है। क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि बिजलीघर के समीप बना पुराना तालाब दो दशकों से साफ नहीं हुआ, जिससे उसका गंदा पानी बारिश में ओवरफ्लो होकर गलियों में घुस गया। इससे लगभग 40 परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन में जब्बार नेता, हाजी हनीफ, सिंधी कुरैशी, वकील कुरैशी, संदीप चौधरी समेत कई स्थानीय लोग शामिल रहे। सूचना पर पुलिस और एलआईयू सक्रिय हो गए। एसडीएम सदर ने खंड विकास अधिकारी और तहसील अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मोटर पंप से पानी निकासी कराई जाए।
- ट्रेन में ‘सब चंगा सी’, और एक ज़िन्दगी थम गई, सवालो के जवाब देगा कौन ? - July 24, 2025
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025