आगरा। दीवानी परिसर में आज दोपहर अपने मामले की पैरवी करने आए बुजुर्ग वादकारी को अचानक हार्ट अटैक आ गया। दीवानी परिसर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान राहुल सारस्वत ने बुजुर्ग को तुरंत सीपीआर देकर बुजुर्ग की जान बचा ली। होश में आने पर बुजुर्ग ने जहां जवान को आशीर्वाद दिया, वहीं हर कोई इस जवान की तारीफ कर रहा है।
अपने केस की पैरोकारी के लिए सिविल कोर्ट आए सीतानगर, रामबाग निवासी शिवकांत राठौर अपने अधिवक्ता के चैंबर पर थें तभी उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द उठा। वे पसीने से लथपथ हो बेहोश होकर गिर पड़े। इससे अधिवक्ता कें चैंबर में हड़कम्प मच गया। सभी के हाथ-पांव फूल गये। दीवानी परिसर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान राहुल सारस्वत की नजर बुजुर्ग पर पड़ी तो की हालत पर नजर पड़ने पर उन्होंने समझ लिया कि बुजुर्ग को ह्रदयाघात हुआ है।
राहुल सारस्वत ने बगैर देरी किए बुजुर्ग शिवकांत राठौर को तुरंत तख्त पर लिटाया और सीपीआर देने लगे। जवान राहुल सारस्वत के लगातार सीपीआर देने से बुजुर्ग की की चेतना वापस लौटी। उन्हें होश आ गया। सुरक्षाकर्मी राहुल सारस्वत का साथ महिला पुलिसकर्मी उमा भारती ने बखूबी दिया। उमा ने बुजुर्ग को पानी पिलाया और एंबुलेंस मंगाकर उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया।
होश में होने पर बुजुर्ग वादकारी ने सुरक्षाकर्मी राहुल सारस्वत और उमा भारती को खूब आशीर्वाद दिया। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एडवोकेट और दीवानी के अन्य अधिवक्ताओं सुरक्षा जवान राहुल सारस्वत के कार्य को सराहनीय बताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025