आगरा में मनचलों ने रात में स्कूटी सवार युवती का कई KM तक किया पीछा, की छेड़छाड़, पुलिस ने दबोचा

Crime

आगरा: कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर देशभर में नाराजगी हो, लेकिन आगरा की भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। विगत दिवस यहां सिर की मंडी में बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़ और बैल्ट से पीटने का मामला सामने आया था, अब यमुना किनारा मार्ग पर स्कूटी पर जाती युवती से छेड़छाड़ और सड़क पर गिराने के प्रयास का मामला सामने आया। शोहदों की यह हरकत युवती के लिए जानलेवा भी हो सकती थी। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, अन्य की तलाश की जा रही है।

यमुना किनारा रोड पर रविवार की रात में स्कूटी से जा रही युवती के साथ दो बाइकों पर सवार युवकों की छेड़छाड़ का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और यूसुफ व फिरोज नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

वायरल वीडियो में स्कूटी से जा रही युवती के पीछे दो बाइक पर पांच युवक जाते दिखाई दे रहे हैं। वे युवती की स्कूटी के बगल में बाइक चलाने लगते हैं। एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक ने युवती की स्कूटी में पैर मारा, जिससे वह गिर जाए लेकिन वह नहीं गिरी। दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे, उन्होंने युवती के साथ कमेंट किए। काफी दूर तक स्कूटी के बगल में बाइक चलाते रहे और छेड़छाड़ की।

पुलिस जांच में सामने आया कि बाइक सवार युवकों द्वारा स्कूटी पर जा रही युवती का पुरानी मंडी चौराहे से पीछा किया जा रहा था। युवकों से बचने के लिए युवती यमुना किनारा रोड की तरफ पहुंच गई। लड़कों ने लड़की का पांच किलोमीटर तक पीछा किया। कमेंट्स किए और स्कूटी से गिराने की कोशिश की। बताया गया है कि ट्रैफिक कॉन्स्टेबल राजीव कुमार ने लड़कों को रोक लिया था, लेकिन वे चकमा देकर भाग गए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया। इनके नाम गुदड़ी मंसूर खां निवासी यूसुफ और हींग की मंडी निवासी फिरोज बताये गए हैं। अन्य युवकों की धरपकड़ के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh