बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ओटीटी सीरीज हीरामंडी में अहम भूमिका निभा रही हैं। ये सीरीज आज यानी 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। मनीषा कोइराला ने काफी साल बाद अपनी दूसरी शादी को लेकर बात की है, उन्होंने बताया है कि वह दुल्हन बनने को तैयार हैं। मनीषा कोइराला बिजनेसमैन सम्राट दहल से तलाक और कैंसर से जंग जीतने के बाद नए सिरे से जिंदगी जीने का प्लान कर रही हैं।
मनीषा कोइराला ने कैंसर को लेकर की बात
मनीषा कोइराला ने एक इंटरव्यू में बताया, “मैंने अपनी जिंदगी में कई उतार- चढ़ाव देखे हैं। कई लोग काफी खुशनसीब होते हैं जिन्हें लाइफ में कोई दिक्कत नहीं होती और शांति वाली जिंदगी जीते हैं। मुझे भी काफी चीजे एक्सपीरियंस करने को मिली हैं। मैं तलाक के दौरान स्ट्रांग रही थी और मैंने काफी मुश्किलों से कैंसर से जंग जीती है। मैं अपनी लाइफ को कभी ट्रॉमेटिक नहीं समझती। मैं अपनी जिंदगी से काफी कुछ सीखती हूं।”
मनीषा कोइराला ने आगे कहा- “मुझे लगता है कि हां मेरी लाइफ में कोई पार्टनर होना चाहिए। जिंदगी में एक साथी का होना काफी अच्छी बात है और मैं भी शादी करना चाहती हूं, लेकिन मैं उसका इंतजार करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करना चाहती। जो मेरी किस्मत में लिखा है वह मुझे जरूर मिलेगा। भगवान जो करता है हमेशा अच्छा करता है और इस बात पर मुझे भरोसा भी है।”
-एजेंसी
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025
- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हो चुकी है बर्बाद, मेडिकल कॉलेज बन गए हैं रेफर सेंटर: अखिलेश यादव - July 19, 2025