लखीमपुर: उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। जब उसके पति को इसका पता चला, तो उनके होश उड़ गए, और वह अपने काम को छोड़कर अपनी पत्नी को ढूंढ़ने के लिए उत्सुकता से काम में लग गए।
युवक ने बताया कि 23 जुलाई को वह अपनी पत्नी के पास कॉल किया था, लेकिन पता चला कि पत्नी मायके गई है। उसके बाद वह नौकरी से वापस लौटा और पत्नी को वापस लेने के लिए ससुराल पहुंच गए। हालांकि, उनकी पत्नी वहां नहीं थी।
युवक ने बताया कि बाद में उसे पता चला कि पत्नी का किसी प्रेम प्रसंग की शुरुआत हो चुकी थी और वह प्रेमी के साथ भाग गई थी। जब वह घर वापस आये, तो 92,000 रुपये के गहने और 20,000 की नकदी भी गायब थीं। इस पर युवक ने शिकायती पत्र लेकर एसपी के पास जाकर पत्नी को ढूंढ़ने की मांग की।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025