Agra, Uttar Pradesh, India. नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स (National Chamber of Industries and Commerce) के जीवनी मंडी स्थित भवन में एमएसएमई (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) के सहयोग से उद्यमी शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नया उद्योग खोलने में रुचि रखने वाले युवक एवं युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। एमएसएमई ने नए उद्योग लगाने की विस्तृत जानकारी दी। अपेक्षा की युवक नौकरीदाता बनें
शिविर में बताया गया कि उद्यम शुरू करने के लिए जरूरी पूजी का इंतजाम किन माध्यमों से किया जा सकता है। माल के उत्पादन के लिए नवीनतम तकनीक का इंतजाम कैसे किया जाए। हर माल की मार्केटिंग के लिए क्या विकल्प उपलब्ध हैं। एन एस आई सी (National Small Industries Corporation Limited ) के डिप्टी मैनेजर अमनदीप सिंह ने प्रतिभागी युवक एवं युवतियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। उन्होंने कहा कि कच्चा माल उचित दरों पर खरीदने के लिए भी एनएसआइसी से सहयोग हासिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने भावी उद्यमियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे नवीन उद्यमियों के लिए चैम्बर के द्वार सदैव खुले है। वे किसी भी परेशानी के लिए चैम्बर में संपर्क कर सकते हैं। आगरा, मथुरा, अलीगढ, एटा, बरेली आदि शहरों से प्रतिभाग कर रहे युवक एवं युवतियों को बताया कि वे अपने शहर में उद्योगों की स्थापना करते समय क़ानूनी प्रतिबंधों का ध्यान रखें। आगरा व मथुरा में टीटीजेड के कारण कई प्रतिबंध हैं। यहाँ केवल श्वेत श्रेणी के उद्योग ही स्थापित किये जा सकते हैं। एटा एवं शहरों में प्रतिबंध नहीं है।
उन्होंने बताया कि एमएसएमई के बढ़ावा हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं बनाई जा रही हैं। ट्रेडिंग को भी एमएसएमई का दर्जा प्रदान कर दिया गया है। जिससे ट्रेडिंग खोलने के लिए भी अब सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध हो रहा है। यदि कोई बैंक ट्रेडिंग में ऋण प्रदान करने में व्यवधान करता है तो वह चैम्बर से संपर्क कर सकता है। सभी दस्तावेज नियमानुकूल पूर्ण होने चाहिए। स्थानीय कृषि उत्पादों के आधार पर छोटे छोटे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाए जा सकते हैं। छोटे छोटे खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में अपर संभावनाएं हैं। इनमें बहुत बड़ी पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है।
चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि इस शिविर से नए उद्यमियों में उद्योग लगाने के रुचि उत्पान होगी। नए उद्योग लगाने से प्रतिभा पलायन रुकेगा और उस क्षेत्र का विकास होगा। वे शीघ्र ही एक ऐसा आयोजन पुनः करेंगे जिसमें बड़ी संख्या युवक एवं युवतियों को आमंत्रित किया जायेगा। सभी सम्बंधित विभाग एवं बैंक के अधिकारी उपस्थिति रहेंगे। एमएसएमई राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह आगरा के है अतः नवीन उद्यमी उनसे सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

इस आयोजन में एमएसएमई द्वारा चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा प्रतिभागी युवक युवतियों को प्रमाण पत्र भी वितरित कराये गए। आयोजन में चैम्बर उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल, उद्यमी शिविर के मुकेश कुमार, भुवन तथा बड़ी संख्या में विभिन शहरों से युवक-युवती मौजूद थे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025