आगरा : आगरा में पर्यटकों की सुविधा के लिए होप ऑन होप ऑफ बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शिल्पग्राम में आयोजित कार्यक्रम में 5 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह बस सेवा आगरा के प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी, जिसमें ताजमहल, आगरा किला, एत्मादौला, सिकंदरा और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं। बसें इलेक्ट्रिक हैं और इनका किराया 250 रुपये प्रति व्यक्ति है।
मंडलायुक्त ने कहा कि यह सेवा पर्यटकों को शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का आसानी से भ्रमण करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इससे आगरा की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
क्यूआरटी सेवा का भी शुभारंभ
इसके अलावा, मंडलायुक्त ने ताजमहल और उसकी परिधि में त्वरित सफाई के लिए 5 क्यूआरटी वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई। ये वाहन नगर निगम द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज होने के बाद मौके पर जाकर तुरंत सफाई कार्य करेंगे।
मंडलायुक्त ने कहा कि यह कदम ताजमहल और उसके आसपास की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
- On World Senior Citizen’s Day, Milind Soman and Centre for Sight Highlight Eye Care Awareness - August 22, 2025
- Hope in Surat: 74-Year-Old Liver Cancer Patient’s “Impossible” Recovery Under Herbal Treatment - August 22, 2025
- मंत्री जी के सुपुत्र आ रहे है…डीएम और एसपी पूरी व्यवस्था कराए.. - August 22, 2025