मून टाउन/ नागालैंड। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (20 फरवरी) को नगालैंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मून टाउन में बीजेपी की रैली की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस दूरबीन से भी नहीं दिखेगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा, ”जब से राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता बने तब से कांग्रेस पार्टी के नेता का स्तर नीचे जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के लिए जिस भाषा का प्रयोग हो रहा है, उसकी मैं निंदा करता हूं। आज कांग्रेस के प्रवक्ता ने मोदी जी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। राहुल गांधी मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. 2024 में कांग्रेस पार्टी दूरबीन से भी नहीं दिखेगी। पूरे देश के अंदर कांग्रेस को कहीं सफलता नहीं मिल रही है।”
बता दें कि सोमवार (20 फरवरी) को ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथित तौर पर अपमान करते हुए देखे गए। इसी को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025