आगरा। जो लोग चाहकर भी महाकुम्भ में डुबकी नहीं लगा पाए हैं, उन्हें संगम जल से नहलाने के लिए योगी सरकार ने बड़ी पहल की है। सरकार ने फायर सर्विस की गाड़ी से 12 हजार लीटर संगम जल आगरा भिजवाया है।
डेढ़ महीने तक प्रयागराज में चले महाकुम्भ में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, लेकिन फिर भी तमाम लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए नहीं पहुंच सके। ट्रैफिक जाम, भारी भीड़ और बीसियों किलोमीटर पैदल चलने की स्थिति के चलते बहुत से लोग महाकुम्भ में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। ऐसे लोगों के मन में मलाल रहा कि वे महाकुम्भ में डुबकी लगाने नहीं जा पाए।
सरकार ने महाकुम्भ में स्नान से वंचित लोगों के लिए ही प्रदेश के हर जिले में फायर सर्विस की गाड़ियों से संगम जल भिजवाया है। आगरा में भी फायर सर्विस की गाडी से 12 हजार लीटर संगम जल आगरा पहुंच चुका है। स्टेडियम में कल सुबह 10 बजे से यह संगम जल उन लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा जो महाकुम्भ नहीं जा पाए थे।
प्रशासन की ओर से अनुरोध किया गया है कि संगम जल प्राप्त करने के इच्छुक लोग जल पात्र लेकर अपने साथ आएं। इस जल से वे अपने घर जाकर स्नान कर सकते हैं। संगम जल का वितरण तब तक किया जाएगा जब तक कि समाप्त नहीं हो जाता।
एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में कल यानी चार मार्च को होगा वितरण
अग्निशमन विभाग की गाड़ी से 12 हजार लीटर जल लाया गया है। इसका वितरण कल यानी चार मार्च को सुबह 10 बजे से एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में किया जाएगा। जल लेने के लिए लोग अपने पात्र साथ लेकर जाएं, जल समाप्त होने तक वितरण जारी रहेगा।
- अरावली खनन और प्रदूषण पर कपिल सिब्बल ने केंद्र को घेरा; बोले— “बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटका रही है सरकार” - January 10, 2026
- Agra News: एकजुट होगा जैन समाज, एम.डी. जैन कॉलेज में जुटी समाज की ‘संसद’, सांसद नवीन जैन का हुआ विशेष सम्मान - January 10, 2026
- Agra News: गुब्बारे बेचने वाली किशोरी से छेड़छाड़; सहेलियों ने आरोपी को जमकर कूटा, मनचले की तलास में जुटी पुलिस - January 10, 2026