आगरा। जो लोग चाहकर भी महाकुम्भ में डुबकी नहीं लगा पाए हैं, उन्हें संगम जल से नहलाने के लिए योगी सरकार ने बड़ी पहल की है। सरकार ने फायर सर्विस की गाड़ी से 12 हजार लीटर संगम जल आगरा भिजवाया है।
डेढ़ महीने तक प्रयागराज में चले महाकुम्भ में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, लेकिन फिर भी तमाम लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए नहीं पहुंच सके। ट्रैफिक जाम, भारी भीड़ और बीसियों किलोमीटर पैदल चलने की स्थिति के चलते बहुत से लोग महाकुम्भ में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। ऐसे लोगों के मन में मलाल रहा कि वे महाकुम्भ में डुबकी लगाने नहीं जा पाए।
सरकार ने महाकुम्भ में स्नान से वंचित लोगों के लिए ही प्रदेश के हर जिले में फायर सर्विस की गाड़ियों से संगम जल भिजवाया है। आगरा में भी फायर सर्विस की गाडी से 12 हजार लीटर संगम जल आगरा पहुंच चुका है। स्टेडियम में कल सुबह 10 बजे से यह संगम जल उन लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा जो महाकुम्भ नहीं जा पाए थे।
प्रशासन की ओर से अनुरोध किया गया है कि संगम जल प्राप्त करने के इच्छुक लोग जल पात्र लेकर अपने साथ आएं। इस जल से वे अपने घर जाकर स्नान कर सकते हैं। संगम जल का वितरण तब तक किया जाएगा जब तक कि समाप्त नहीं हो जाता।
एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में कल यानी चार मार्च को होगा वितरण
अग्निशमन विभाग की गाड़ी से 12 हजार लीटर जल लाया गया है। इसका वितरण कल यानी चार मार्च को सुबह 10 बजे से एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में किया जाएगा। जल लेने के लिए लोग अपने पात्र साथ लेकर जाएं, जल समाप्त होने तक वितरण जारी रहेगा।
- वक्फ संशोधन बिल भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति का नया रूप: अखिलेश यादव - April 2, 2025
- Old Sanawarian Society Hosted Prestigious Inter-House Golf Tournament at ITC Classic Golf and Country Club - April 2, 2025
- सपा के बागी विधायकों ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा - April 2, 2025