Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली

PRESS RELEASE

आगरा: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा रंगोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ हरियाली वाटिका, घटिया आगरा पर मनाया गया।

कार्यक्रम में श्याम कपूर ने फाग गाए,सभी ने पारिवारिक माहोल में एक दूसरे को गुलाल,चंदन टीका लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खत्री पंजाबी समाज के पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने लजीज चाट ,ठंडाई का आनंद लिया।

उपस्थित अतिथियों और सदस्यो में में शिव मोहन कपूर, ओम सेठ,सचिव विजय कपूर, अध्यक्ष पंकज मेहरा, अनिल मेहरोत्रा, रूप नारायण टंडन, राम टंडन, देवेंद्र सिंह काके भाई, रोहित कत्याल, नितिन कोहली, मोहित कत्याल, अमित कौरा, अखिलेश पांडे, रोहित खन्ना, अर्जुन चुग, रचना कपूर, रिचा खन्ना, रुचिता कपूर, अनीता मेहरोत्रा, पारुल भारद्वाज, कुमुद पांडे आदि रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Dr. Bhanu Pratap Singh